बड़ी कामयाबी…पुलिस ने बुजुर्ग महिला के 60 हजार रुपये करवाएं रिफंड
Ashoka time’s…21 September 23

जिला ऊना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में कामयाबी हासिल करते हुए बुजुर्ग महिला के 60 हजार रुपये रिफंड करवाए हैं।10 अप्रैल 2023 को जलग्रां की निर्मल रानी ने ऊना पुलिस को ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
महिला ने बताया कि एक व्हाट्सएप्प पर अज्ञात कॉल कर रहे शातिर ने बातों में उलझाकर 60 हजार रुपये ठग लिए। जिसके बाद पुलिस के साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी। करीब पांच माह की मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला के खाते में 60 हजार रुपये रिफंड करवाए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी( हेडक्वार्टर) अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस के साइबर सेल ने बेहतरीन कार्य करते हुए महिला के 60 हजार रुपये वापस दिलवाए हैं। जिसके लिए महिला समेत पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस का आभार जताया है।

शामलात भूमि छीने जाने पर दलित महिला ने शुरू की पैदल यात्रा….
समाजसेवा, पत्रकारिता, देशसेवा, धर्म-संकृति को लेकर DFO, तहसीलदार सम्मानित…
अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे युवक के साथ डॉक्टर और पुलिस ने की मारपीट…!
डॉक्टर मनमोहन सिंह चौधरी श्रद्धांजलि के लिए अखंड पाठ साहिब और कीर्तन का आयोजन…
नहीं रहे शिलाई की राजनीति और विकास को एक नई धूरी देने वाले वीर सिंह राणा….