बड़ा हादसा टला…ट्रक में भरी सामग्री से टूटी विद्युत तार…. लगे हल्के करंट के झटके
Ashoka Times…1 मई 23

ददाहू में अचानक 1 घंटे तक चारों तरफ घरों में ब्लैक आउट हो गया इसका बड़ा कारण बताया जा रहा है कि एक ट्रक जिसमें उसकी बॉडी से ऊपर तक सामान भरा गया था और यह सामान विद्युत लाइन से छू गया और विद्युत लाइन टूट गई।
श्री रेणुका जी की मधुबन कॉलोनी में देर रात आवर हाइट ट्रक ने बिजली की तारों से टकरा गया।और बिजली की तारे टूट गई। और ददाहू में रात 1 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही। बताया जा रहा है कि ट्रक में बैठे लोगों को भी हल्का करंट लगा है हालांकि कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दी । गनीमत यह रही कि सड़क में कोई आदमी नहीं था नहीं अपनी जान खो बैठता। वही इस पूरे मामले को लेकर वीडियो भी वायरल हो रही है स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक और आसपास आने जान की पूरी वीडियो बनाई गई है और वायरल की गई है।

जब इस बारे में एसडीओ सब स्टेशन के जेई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।
20 वर्षों बाद पहाड़ों पर ऐसा सुहाना हुआ मौसम…. देखें शिमला में कैसा है माहौल
हाथियों के झुंड को खदेड़ा जाएगा वापिस उत्तराखंड…वन मंडल अधिकारी नाहन…
हरियाणा पुलिस सहायता टीम ने लूटे पांवटा के कारोबारी से 7 लाख रुपए…
शुक्र करो ये आम लड़कियां नहीं हैं… वरना कहां गायब कर दिया जाता इसका भी पता ना चलता…
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 2 और 3 मई को सिरमौर प्रवास पर…
ददाहू में अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर जब्त.. 4500 जुर्माना वसूला…
ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म…. मामला दर्ज