News

बड़ा हादसा…आग में बुरी तरह झुलसी 20 वर्षीय युवती…

80 प्रतिशत झुलसने की मिल रही सूचना…

animal image

Ashoka Times…13 November 23

पांवटा साहिब के मिश्रवाला में 20 वर्षीय युवती गैस सिलेंडर से निकली आग की चपेट में आ गई जिसमें वह बहुत बुरी तरह से गंभीर घायल हुई है।

जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल यूवतई के अभी तक ब्यान दर्ज नहीं किए गए हैं जिसके कारण अभी तक कोई ठोस कार्रवाई पुलिस नहीं कर पा रही है। परिजनों का कहना है की रूकसार उम्र 20 वर्ष पुत्री अलीशेर निवासी मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब अपने घर में अपनी माता जी के साथ नाश्ता करने के बाद रसोई में काम करने चली गई।

animal image

काम करते समय उसके सर पर स्लैब पर रखा थिनर गिर गया था और वह फिर भी काम में लगी रही, परंतु जैसे ही उसने गैस ऑन किया तो गैस की आंच ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। लड़की के आग में झुलसने की सूचना जैसे ही व परिवार के सदस्यों को लगी वे उसको आनंन फानन में लड़की के आग में झुलसने की सूचना जैसे ही बाहर बैठे परिवार के सदस्यों को लगी वे उसको आनंन फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया।

वहीं, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कमाल पाशा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय युवती आज की चपेट में आने से लगभग 80% जल चुकी है।

हालांकि अभी तक पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांचने की बात कह रही है।

75 वर्षों से दे रहा ब्राउन वर्ल्ड बेमिसाल स्वाद…दीपावली पर सभी को शुभकामनाएं…

श्री रेणुकाजी वन्य प्राणी क्षेत्र मे पहाड़ी से गिरकर घायल हुआ बारहसिंगा 

ये है पूजन का सही समय और मनाने का सही तरीका…जानिए दीपावली पर विशेष

हत्या का आरोपी हरियाणा से पुलिस ने किया गिरफ्तार…

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *