28.5 C
New York
Sunday, August 3, 2025

Buy now

बड़ा खुलासा…पांवटा साहिब से की जा रही थी बिहार को शराब तस्करी….?

शराब कंपनी और विभाग पर खड़े हुए सवाल…पढ़िए क्या है पूरा मामला….

Ashoka Times….28 july 2024

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित शराब फैक्ट्री से 60 लाख रुपए से अधिक की शराब तस्करी की जा रही थी ? यह शराब बिहार राज्य को सप्लाई की जा रही थी। इस दौरान शराब से भरा ट्रक पानीपत पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

पांवटा साहिब के नारीवाला स्थित Yamuna Bererages शराब कंपनी सवालों के घेरे में आ गई है यूपी नंबर का ट्रक 24 जुलाई को रात तकरीबन 9:00 बजे 60 लाख रुपए की शराब लेकर भूटान के लिए निकलता है और भूटान के बजाय यह ट्रक 25 जुलाई को पानीपत पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया जाता है। 24 जुलाई रात करीब 10:00 बजे यह ट्रक बद्रीपुर के आसपास देखा गया था इस ट्रक को बद्रीपुर से देहरादून रूट पर जाना था लेकिन यह बैहराल बैरियर हरियाणा में प्रवेश कर गया।

24 जुलाई रात 10:00 बजे पांवटा साहिब से गुजरता हुआ शराब ट्रक…

  इस बारे में जानकारी देते हुए CIA 3 इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि 25 जुलाई वीरवार देर रात उनकी टीम चौटाला रोड पर गश्त कर रही थी इस दौरान उन्हें सूचना मिली के एक यूपी नंबर का ट्रक गौशाला रोड के पास खड़ा है जिसमें लाखों रुपए की शराब बिहार राज्य में तस्करी की जा रही है इसके बाद पुलिस ने रेड की और ट्रक सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया यह दोनों ही बिहार राज्य के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि शुरुआती दौर में ट्रक ड्राइवर और परिचालक से शराब के कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। 

विभाग और कंपनी की मिली भगत के आरोप…

उधर आरोप लग रहे हैं कि एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की मिली भगत से 60 लाख रुपए से अधिक की शराब बिहार में तस्करी की जा रही थी आरोप हैं कि नारीवाला स्थित Yamuna Bererages PVT. Ltd. द्वारा 1000 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का Black Tiger Delvxe Whisky कंपनी की इस तस्करी में संलिप्ता नजर आ रही है आप है कि पानीपत पुलिस को शराब ट्रक ले जा रहे चालक और परिचालक से किसी भी तरह के कोई शराब के कागज बरामद नहीं हुए हैं।

विभाग और कंपनी पर खड़े हुए सवाल…

बताया जा रहा है कि 24 जुलाई को रात 10:00 बजे के बाद ट्रक का जीपीएस बंद हो गया था यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी का ट्रक ड्राइवर से भी कांटेक्ट नहीं हो पा रहा था ऐसे में कंपनी और विभाग को शराब से लदे ट्रक की कंप्लेंट तुरंत पुलिस को करनी चाहिए थी जो कि नहीं की गई बल्कि दो दिन बाद 26 जुलाई को शराब कंपनी द्वारा आनन फानन में पांवटा साहिब के पूरूवाला थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है । जबकि 25 जुलाई को देर रात इस ट्रक को पानीपत पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था।

बता दे की बिहार में शराब पूरी तरह से बना है वहां पर 60 लाख का यह ट्रक एक करोड़ से भी अधिक का बेचा जाना था लेकिन रास्ते में पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया और पांवटा साहिब से हो रही कथित तस्करी कभी खुलासा हो गया।

उधर इस बारे में जब एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर हिमांशु से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है पानीपत पुलिस से संपर्क कर  FIR कॉपी और अन्य कागजात मांगे जा रहे हैं उन्होंने कहा कि 24 जुलाई को सभी फॉर्मेलिटी पूरी कर विभाग और कंपनी ने यह ट्रक रवाना किया था उसके बाद कंपनी का दायित्व बनता था कि अगर ट्रक से संपर्क नहीं हो पा रहा है तो तुरंत विभाग और पुलिस को शिकायत करती। शराब कंपनी  और ट्रक चालक परिचालक के कॉल रिकॉर्ड भी जांचे जाएंगे ताकि यह पता लग पाए की कंपनी और चालक परिचालक के बीच आखिरी बातचीत कब हुई है पूरे मामले में  कंपनी शक के दायरे में है सबूत मिलते ही सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles