28.1 C
New York
Thursday, July 31, 2025

Buy now

फिलहाल नहीं मिलेगी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को डंपरों से निजात…

उद्योग मंत्री-अधिकारी क्रशर मालिकों की बैठक संपन्न… पढ़ें क्या रहे नतीजे…

Ashoka Times….20 May 2025

मंगलवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई । इस दौरान सभी अधिकारी शहर के मौजिज लोग और क्रशर संचालक भी मौजूद रहे।

मंगलवार शाम के वक्त उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बैठक के दौरान कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार उन्हें न केवल ग्रामीण क्षेत्र से बल्कि शहरी क्षेत्र से भी लोगों की डंपरों के कारण होने वाली परेशानी और जान माल के खतरे बारे बताया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब कारोबार होता है तो उसमें गलतियां कमियां होती है लेकिन प्रशासन का दायित्व बनता है कि वह आम जनता को उन परेशानियों से निजात दिलाए। उन्होंने कहा कि चाहे जिला सिरमौर हो या हिमाचल प्रदेश कारोबार के रिसोर्सेस पहले से कम हुए हैं ऐसे में कारोबार भी बेहद जरूरी है। प्रदेश के इकोनॉमी के लिए कारोबार भी जरूरी है इसे बंद नहीं किया जा सकता लेकिन हमने स्थानीय पुलिस प्रशासन को विशेष हिदायती है कि आम जनता की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए अगर डंपरों का प्रदेश में एंट्री टाइम 9:00 बजे है तो 9:00 बजे का मतलब है 9:00 बजे ।

उन्होंने कहा कि भंगानीवाला पुल जिसमें लैंड एक्विशन की रिपोर्ट मंगाई गई है अगले चार-चार महीने में हमारी कोशिश रहेगी कि वह पुल भी शुरू हो जाए ताकि 30 से 40% डंपरों की आवाजाही उस और से हो पाए। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन को साफ निर्देश दिए की चाहे किसी का भी दम पर हो अगर कानून का उल्लंघन करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाए। फिलहाल उद्योग मंत्री ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार रात 9:00 बजे की तस्वीरें….

हम आपके साथ सोमवार रात ठीक 9:00 बजे की तस्वीरें सांझा कर रहे हैं । बहराल सीमा से हर रोज़ हरियाणा से आने वाले डंपरों को 8 बजे ही छोड़ दिया जाता है। जो शहर पांवटा साहिब में नैशनल हाइवे पर डेंजरस पार्किंग में खड़े हो जाते हैं और 9 बजे से पहले ही शहर में आंधाधुंध दौड़ने लगते हैं।

सुझाव…

एक समय में 20 से अधिक डंपरों को सीमा क्षेत्र से ना छोड़ा जाए और हर 20 डंपर छोड़ने के बाद कम से कम अधे घंटे तक डंपरों को न छोड़ा जाए।

डंपरों के सीमा प्रवेश का समय रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक किया जाए। 

बैठक के दौरान विधायक चौधरी सुखराम, नगर पालिका अध्यक्ष निर्मल कौर, आरटीओ सोना चौहान, माइनिंग ओफिसर कुलभूषण, एसडीएम गुंजित चीमा, तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा, पुर्व मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles