28 C
New York
Thursday, July 31, 2025

Buy now

प्रोटेक्टेड वन में देवदार के पेड़ गिराने पर Limestone Mine को 1 लाख 47 हजार जुर्माना….

वन विभाग ने कब्जे में ली लकड़ी….

Ashoka Times….22 may 2025

उपमंडल संगड़ाह की Limestone Mine पर आरोप लगे हैं कि माइन मालिक द्वारा Protected Forest में आधा दर्जन देवदार के पेड़ गिराए गए हैं। जिस पर वन विभाग द्वारा मोटा जुर्माना किया गया।

DFO बलदेव कंडेटा व स्थानीय वन कर्मियों ने बताया कि, गुप्ता एसोसिएट गिराए गए पेड़ों को कब्जे में लिया गया है और करीब 1 लाख 47 हजार ₹ की DR काटी गई है। विभाग के अनुसार क्षेत्र में मौजूद Limestone Mines संचालकों द्वारा Blasting व मशीनरी से नष्ट किए गए पेड़ों की विभाग द्वारा नियमित जांच की जाती है और भविष्य में भी ऐसा पाए जाने पर और सख्त कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि पहले भी आरोप लगाते रहे हैं कि उपमंडल संगड़ाह में मौजूद 5 चूना खदानों द्वारा इससे पहले भी देवदार व बान के पेड़ गिराए जाने तथा पंचायत व वन विभाग की भूमी पर Illigal Mining की शिकायतें भी सामने आ चुकी है।

आपको याद दिला दे कि हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा विशेष तौर पर सरकार को हिदायत दी गई है कि जंगलों को सुरक्षित करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं, और जो लोग लापरवाही के चलते पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन पर और उनके कारोबार पर सरकार मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles