News

प्रिया सरीन होंगी रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल की वाइस प्रिंसिपल….

बेहतरीन शिक्षिका के बाद सौंपी administrative जिम्मेदारी

animal image

Ashoka Times…10 April 23 

रोज ऑर्किड स्कूल बेहद तेजी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम बना रहा है अब इस स्कूल की वाइस प्रिंसिपल का पदभार प्रिय सरीन संभालने जा रहे हैं जो कि एक बेहतरीन शिक्षिका रही हैं।

इस जिम्मेदारी को संभालने से पहले वह इसी स्कूल में कोऑर्डिनेटर और शिक्षिका के पद पर अपनी सेवाएं दे रही थी। इससे पहले प्रिया सरीन एमएलएन महाविद्यालय यमुनानगर, दून वैली स्कूल एवं स्कॉलर्स होम जैसे संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय सेवाओं के चलते स्कूल प्रबंधन ने इन्हें वाइस प्रिंसिपल बनाने का निर्णय लिया।

animal image

इस बारे में रोज आर्किड वर्ल्ड स्कूल की वाइस प्रिंसिपल प्रिया सरीन में बातचीत के दौरान बताया कि वह शुरू से ही एक शिक्षिका बनना चाहती थी बच्चों के साथ उन्हें बेहद लगाव है बच्चों के भविष्य के लिए वह हमेशा तत्पर रहे हैं विशेष तौर पर बच्चों को बेहतर शिक्षा और बेहतर मानसिक विकास के लिए है काम करती रहेंगे और करती रहेंगी।

वही रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर ललित शर्मा ने बताया कि प्रिया एक बेहतरीन शिक्षिका के साथ अच्छी एडमिनिस्ट्रेटिव भी साबित कर चुके हैं वह स्कूल के लिए बेहतर सेवाएं देती आई है जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि प्रिया सरीन स्कूल की वाइस प्रिंसिपल होंगी।

संवेदनशील इलाके से हटाई पुलिस चौंकी लोगों में रोष…बढ़ने लगा क्राइम ग्राफ 

ऐसे की जा रही थी हरियाणा पंजाब से शराब तस्करी…

तालाशी के दौरान घर से 3 किलो अफीम, 464 ग्राम चरस बरामद…

डॉक्टर बोले गले पर शार्प इंजरी…नाबालिग प्रवासी मजदूर ने बदले बयान…पढ़िए क्या है मामला

पुलिस फोर्स में कॉन्स्टेबल और अधिकारी क्यों पहनते हैं काले और भूरे रंग के जूते…

अवैध खनन करने वाले पांच ट्रक दो ट्रैक्टर जब्त…2 लाख 39 हजार रूपए जुर्माना भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *