26 C
New York
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

प्रदेश सरकार शिलाई विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प- हर्षवर्धन चौहान

उद्योग मंत्री ने शिलाई, टिम्बी, कफोटा और कमरऊ में सुनी जनसमस्यायें

Ashoka time’s…23 अप्रैल 23

प्रदेश सरकार शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है जिसके तहत स्वास्थ्य तथा शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी सत्ता सुख भोगने नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन करने आई है और हम समाज के हर वर्ग के समाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। 

उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यह जानकारी रविवार को शिलाई स्थित विश्राम गृह में जन समस्यायें सुनने के उपरांत उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाएगा जिससे स्थानीय लोगों के कार्यों के निष्पादन में तेजी आएगी

उन्होंने कहा कि 11 करोड़ रुपये की लागत से शिलाई में पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा इस कार्य को इस वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र की पांच पंचायतों जिनमें शिलाई, नाया, कुंहट, पाब मानल तथा गवाली शामिल है की 12 हजार से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी और क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा।

उद्योग मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत सतौन, नाया पंजौड़ तथा पनोग पंचायतों की 32 बस्तियों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 4.53 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं तथा इस पेयजल योजना का निर्माण कार्य इस वर्ष दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है तथा इसके पूर्ण होने से क्षेत्र की 30 हजार से अधिक की जनसंख्या लाभान्वित होगी।

उन्होंने कहा कि 16 करोड़ रुपये की लागत से मिनि सचिवालय शिलाई का शीघ्र ही निर्माण कार्य आरम्भ किया जाएगा, इसके अतिरिक्त महाविद्यालय रोनहाट के भवन निर्माण पर 5 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे जिसका शीघ्र ही कार्य आरम्भ किया जाएगा, जबकि 8.50 करोड़ रुपये की लागत से कफोटा में आईटीआई भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

उद्योग मंत्री ने बताया कि मागनल-चांदपुर-चकमोली-चीनू सड़क पर 9.62 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे और इसका शीघ्र ही निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा जबकि सियासु -मोराड़ सड़क के निर्माण पर 2.18 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि डल्याणु, पियुलानी, नैनीधार सड़क को पक्का करने पर 6.16 करोड रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष के दौरान वार्षिक मुरम्मत योजना के तहत विभिन्न सड़कों की 25 किलोमीटर की रि-टायरिंग की जायगी।

हर्षवर्धन चौहान ने निर्माणाधीन एन.एच.707 शिलाई से पांवटा तक विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इस सड़क को गुणवत्तायुक्त तथा लक्ष्य निर्धारित कर युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल मैदान शिलाई और निर्माणाधीन आईटीआई भवन कफोटा का निरीक्षण भी किया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से मासिक पैंशन देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम अप्रैल 2023 से 1.36 लाख कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया गया है।

उन्होने शिलाई, टिम्बी, कफोटा तथा कमरऊ में विभिन्न पंचायतों से आये लोगों की जन समस्यायें सुनी जिसमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा शेष सम्बन्धित विभाग को निराकरण के निर्देश दिए गए। इन स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा उद्योग मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

इस मौके पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष शिलाई सीता राम शर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव भारत भूषण मोहिल, एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एम. आर. पराशर, सदस्य सचिव उद्योग विभाग रचित शर्मा, जिला आयुष अधिकारी डा. राजन शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत बादली सुनीता देवी, प्रधान ग्राम पंचायत कांडो भटनोल सरीता देवी, प्रधान ग्राम पंचायत नाया खजान सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत बिंडला दिग्वा रण सिंह, प्रधान कोटा मानल सुनील शर्मा व वरिष्ठ नेता उदय राम शर्मा, माम राज ठाकुर, कंवर ठाकुर, खत्री ठाकुर, चत्तर सिंह ठाकुर, मोहन ठाकुर, बीडीसी सदस्य प्रताप ठाकुर, पूर्व प्रधान तोता राम तोमर, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सड़क किनारे फेंके गए काफी मात्रा में दवाईओं के एक्सपायरी डेट के पत्ते…

1.16 ग्राम चिट्टे के साथ व्यक्ति गिरफतार… मामला दर्ज

12 वर्षीय प्रिंस हुआ लापता… घबराए परिवार की करें मदद…

ग्रामीणों को मिला बच्चे का शव, पक्षियों ने नोचा…पुलिस मौके पर, की जा रही पहचान…

पंजाब में दहशतगर्दी और अस्थिरता फैलाने वाले अमृतपाल को किया पुलिस ने गिरफ्तार…

पांवटा साहिब…चल रहा था अफीम की खेती का कारोबार पुलिस ने किया नष्ट… गिरफ्तार

रिश्तेदारों और नजदीकियों को किया BPL में शामिल…आर्थिक दृष्टि से कमजोर ताक रहे मुंह

अधिकारी वर्ग जनता की समस्याओं का समय पर निपटारा करें-हर्षवर्धन चौहान

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles