Articles....

पैर में काला धागा बांधने के फायदे और नियम…

इन राशि के लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा…

animal image

Ashoka time’s…5 may 23 

हम बचपन से ही बड़े बुजुर्गों से सुनते आए हैं कि पैर में काला धागा बांधने से नजर नहीं लगती। वैसे आजकल लोग काला धागा पैरों में फैशन के तौर पर भी बांधते हैं लेकिन काला धागा बांधने के कई फायदे भी हैं।

पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने से आपका स्वास्थ्य ठीक रहता है। साथ ही इससे सकारात्मक परिणाम भी आपको मिलते हैं। और नेगेटिव एनर्जी आपसे दूर रहती है.

animal image

लेकिन ज्योतिष विद्वानों के अनुसार काला धागा पहनने पर सभी लोगों को एक जैसे परिणाम नहीं मिलता है।

कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें भूलकर भी काला धागा नहीं बांधना चाहिए वरना उनके घर में अनिष्ट होते देर नहीं लगती।आइए जानते हैं कि काला धागा बांधने के क्या फायदे होते हैं। साथ ही किन लोगों को काला धागा बांधना चाहिए और किन लोगों को ये नहीं बांधना चाहिए।

काला धागा बांधने के फायदे….

पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने से ज्यादा फायदा होता है। माना जाता है कि अंगूठे में काला धागा पहनने से नेगेटिव एनर्जी आपसे दूर रहती है। साथ ही काला धागा पहनने से आप बुरी नजर से भी बच सकते हैं। पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने से आपका स्वास्थ्य ठीक रहता है। साथ ही इससे सकारात्मक परिणाम भी आपको मिलते हैं। काला धागा बांधने से आप बुरी नजर से बचे रहते हैं।

इन राशि के लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष और वृश्चिक राशि वालों को काला धागा नहीं बांधना चाहिए. इन दोनों राशियों के स्वामी मंगल देव हैं, जिनका रंग लाल है. मान्यता है कि मंगल का काले रंग से बैर है. ऐसे में अगर मेष राशि का कोई व्यक्ति काले रंग का धागा या कपड़ा धारण करता है तो उसे मंगल के दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं. इन दोनों राशियों के लोगों को लाल रंग का धागा धारण करना चाहिए. इससे उन पर मंगल की कृपा बरसती है।

काला धागा बांधने के नियम..

पैर के अंगूठे में काला धागा पहनते हुए ध्यान रखें कि धागे में हमेशा गांठ लगाकर ही बांधे। जब भी काला धागा पहने तो इसे शनिवार के दिन ही पहनें। यह दिन शनि देव को समर्पित होता है और काला रंग शनि देव को बेहद प्रिय है।इस दिन काला धागा बांधने से ज्यादा बेहतर परिणाम मिलते हैं।

साथ ही काले धागे को दो, चार या छ के घेरे में बांधना शुभ होता है।अगर आपने हाथ में काला धागा पहना है तो फिर इसे पैर में बांधने की जरूरत नहीं है।आपने जिस हाथ में काला धागा बांधा है उसमें किसी और रंग का धागा बांधना वर्जित है. वहीं अगर आपने पहले से बांध रखा है तो फिर हाथ में काला धागा नहीं पहनना चाहिए।

आतंकियों से मुठभेड़ में शिलाई के 25 वर्षीय प्रमोद नेगी हुए शहीद…

आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण…इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव…

पहाड़ दरकने से नेशनल हाईवे बंद… ये है वैकल्पिक मार्ग

ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर… व्यक्ति की मौत बच्चे घायल 

वर्मी कंपोस्टिंग खेती को लेकर किया जागरूक … पिंटो का किया वितरण 

हिमाचल उपमुख्यमंत्री नियुक्ति असंवैधानिक… भाजपा नेता पहुंचे हाई कोर्ट…

3 किलो चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार… मामला दर्ज

हिमाचल में करोना के छः न‌ए मामले…735 मरीजों की मौत…

14 सूखे पेड़ों की स्वीकृति आड़ में काट दिए 60 हरे देवदार के पेड़…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *