पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह की पुण्यतिथि पर Fortis लगाएगा free medical camp…
Ashoka Times…14 September 23 sirmour

23 सितंबर, 2023 को प्रातः 10 बजे कुब्जा पेवेलियन रेणूका जी में 6 बार के विधायक व हर दिल अजीज नेता स्व० डॉ प्रेम सिंह की 12वीं पुण्यतिथि पर Free medical checkup camp की व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर श्री रेणुका जी विधायक विनय कुमार की उपस्थित रहेंगे। जिसमें Fortis Hospital Mohali से कार्डियोलॉजी न्यूरोलॉजी और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान आसपास के सभी पंचायत के लोग अपनी समस्याओं को लेकर डॉक्टर से मिल सकते हैं और आगे के लिए आसानी से अपना इलाज भी शुरू करवा सकते हैं।

ये रहेंगे उपस्थित….
1:- Dr.Ankur Ahuja- cardiology
2:- Dr.Ishank Goel:- Neurology
3:- Dr.Ravi Gupta:- Ortho
इसके साथ ही रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान श्री रेणुका जी कांग्रेस मंडल की एक महत्वपूर्ण विशाल बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है । इस फ्री मैडिकल चेकअप व रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व लोकप्रिय युवा विधायक रेणूका जी विनय कुमार शिरकत करेंगे।
अतः रेणुका मंडल कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, महिला कांग्रेस , युवा कांग्रेस, सेवादल, ओबीसी सेल, एससी सेल, एनएसयूआई व रेणुका की सभी पंचायतो के 123 बूथों के अध्यक्ष एवं बूथ पदाधिकारी मंडल कांग्रेस की विशाल बैठक में अवश्य भाग लें।
सभी 7 जोन बोगधार, नोहराधार, हरिपुरधार, संगड़ाह, रेणुका, सैनधार व धारटीधार के जोन अध्यक्ष व जोन प्रभारी इस बात को सुनिश्चित करें कि वे 23 सितंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सूचना बूथ स्तर पर सभी आम कार्यकर्ताओं तक पहुंचाए।
23 सितंबर, 2023 को रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए रक्तदान करने वाले साथियों को भी आमंत्रित करें। रक्तदान, महादान होता है जिससे आप किसी के जीवन को बचा सकते है।
पांवटा पुलिस को बड़ी कामयाबी…चार व्यक्तियो से 54 किलो से अधिक चूरा पोस्त बरामद….
ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच 18 सितम्बर से आरम्भ होगी-सुमित खिमटा
हरिपुरधार में लगा एक दिवसीय जागरूकता अभियान….
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य-सुमित खिमटा