पूर्व भाजपा नेता राकेश चौधरी का जहरीला पदार्थ निगलने से निधन….
पूर्व भाजपा नेता राकेश चौधरी का जहरीला पदार्थ निगलने से निधन….

Ashoka Times….8 October 2024
पूर्व बीजेपी नेता व धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से तीन मर्तबा चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी का निधन हो गया है। राकेश चोधरी ने सोमवार रात को जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसके बाद उन्हें डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा (Tanda Hospital) में भर्ती किया गया। जहां उन की हालत गंभीर बनी हुई थी और वे जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। दोपहर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
हालांकि उनकी पत्नी ने भी बीच बचाव करते झगड़े के दौरान जहर निगल लिया था लेकिन वे खतरे से बाहर है। गौरतलब है कि राकेश चौधरी पिछले विधानसभा चुनाव में धर्मशाला से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जबकि इस बार उपचुनाव में आजाद के रूप में मैदान में उतरे हैं हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा इससे पहले भी वह निर्दलीय चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।