BusinessNews

पुलिस भर्ती का आयोजन 11 से 20 फरवरी 2025 तक…

Ashoka time’s…9 Feb 25 

animal image

जिला सिरमौर मे पुलिस भर्ती का आयोजन पुलिस लाईन नाहन में दिनांक 11 फरवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।

यदि कोई आपको पैसे देकर या अन्य किसी तरीके से किसी भी प्रकार की मांग करके पुलिस में भर्ती करवाने का प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल रुम (01702-222522 व 01702-222223 पर दे सकते हैं।

सभी अभ्यार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड की दो प्रतियां, 02 वर्तमान पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो, हिमाचल बोनाफाईड की असल प्रति, 10th & 2 का सर्टिफिकेट (जन्म तिथी के सत्यापन हेतु), यदि आपने रिजर्ब कैटागिरी में आवेदन किया है तो उसका असल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/वोटर कार्ड या कोई भी अन्य प्रमाण पत्र व उसकी प्रतिलिपी साथ अवश्य लाएं ।

animal image

अभ्यार्थी अपने साथ किसी भी प्रकार का कीमती सामान न लाएं। प्रत्येक अभ्यार्थी अपने साथ लाए सामान की सुरक्षा के लिए स्वयं जिम्मेवार होगा।अभिभावकगण को ग्रांउड के अन्दर जाने की मनाही होगी।

अभ्यार्थी को पुलिस भर्ती ग्रांउड में मोबाईल अन्दर ले जाने की मनाही होंगी।यदि किसी अभ्यार्थी द्वारा शारिरीक दक्षता परीक्षा के दौरान अनुचित व्यवहार किया जाता है है तो उसकी शारिरीक दक्षता परीक्षा को रद्द कर उसे परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है ।

जिला पुलिस भर्ती कमेटी (DRC) को आवश्यक लगेगा तो अभ्यार्थी का डोप टेस्ट भी करवाया जा सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *