Articles....

पुलिस फोर्स में कॉन्स्टेबल और अधिकारी क्यों पहनते हैं काले और भूरे रंग के जूते…

पढ़िए पुलिस फोर्स के ड्रेस कोड को लेकर रोचक तथ्य

animal image

Ashoka Times…9 April 23

पुलिस की वर्दी को देखते ही एक मुसीबत में फंसे व्यक्ति की जान में जान आ जाती है हालांकि उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कॉन्स्टेबल है या अधिकारी लेकिन आपको बता दें कि पुलिस फोर्स में कॉन्स्टेबल से लेकर डीजीपी तक ड्रेस कोड होता है। आइए आज हम आपको इस ड्रेस कोड से रूबरू करवाते हैं।

अगर आज तक आपने पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबल के बीच के सबसे पहले और बड़े फर्क को नहीं देखा तो आपको बता देते हैं कि कॉन्स्टेबल हमेशा काले जूते पहनते हैं और पुलिस अधिकारी भूरे रंग के जूते पहनते हैं अक्सर पुलिस को अपराधी उनके जूतों से ही पहचान जाते हैं।

animal image

पूरे देश की पुलिस फोर्स को लेकर विशेष ड्रेस कोड रखा गया है जिसमें स्टार, बैज, और स्ट्रिप आती है इसके अलावा जूतों में भी फर्क देखने को मिलता है। पुलिस ड्रेस सभी की खाकी होती है लेकिन उसमें कंधे पर लगे स्टार बैज और स्ट्रिप उनके रैंक को बताती है

बड़ी वारदात… पांवटा साहिब में प्रवासी मजदूर का रेता गला… 

अवैध खनन करने वाले पांच ट्रक दो ट्रैक्टर जब्त…2 लाख 39 हजार रूपए जुर्माना भी… 

आपको बता दें, कांस्टेबल के बाद हेड कांस्टेबल उसके बाद एएसआई रैंक आता है और उसके कंधे पर एक स्टार लगता है, वैसे ही उसके जूतों का रंग बदल जाता है.

Asi, Si, Inspector….

पुलिस फोर्स में हैड कांस्टेबल के बाद (ASI) असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का पद आता है जिस के कंधों पर एक स्टार लगा होता है। इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी लगी होती है

दूसरे नंबर पर (SI) सब इंस्पेक्टर… सब इंस्पेक्टर के कंधों पर दो स्टार लगे होते हैं। इसे ऑफिसर रैंक माना जाता है.इनकी भी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी लगी होती है

तीसरे नंबर पर (INSPECTOR) इंस्पेक्टर… वही इंस्पेक्टर के कंधों पर तीन स्टार लगे होते हैं

इंस्पेक्टर किसी भी थाने का इंचार्ज होता है. आपको इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली स्ट्रिप लगी दिखाई देगी।

देश के अधिकतर राज्यों में पुलिस ड्रेस कोड लगभग एक जैसा है लेकिन कुछ राज्यों में इसमें कुछ अंतर या बदलाव पाया जा सकता है यह राज्य सरकार पर भी निर्भर करता है।

आम आदमी से जुड़ी थी समस्या…एसडीएम गुंजित चीमा ने लिया तुरंत संज्ञान… पढ़िए क्या है मामला… 

सिरमौर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत… 

अगर आपका बच्चा खाता है मिट्टी या चौक तो ये खबर है आपके लिए… 

किसी डॉक्टर से कम नहीं हैं स्मार्टवॉच…आप को स्वस्थ रखने में करती है मदद… 

मिट्टी का घड़ा आपकी सेहत पर कैसे डालता है प्रभाव…पढ़िए किन बीमारियों पर…. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *