Crime/ Accident

पुलिस ने 268 ग्राम चिट्टे के साथ पांच को किया गिरफतार…

Ashoka time’s…21 December 23 

animal image

जिला मंडी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाके के दौरान पांच युवकों को 268 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दमकल विभाग के कार्यालय के पास नाका लगाया था। इस दौरान सामने से आ रही एक कार के पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोका। जब कार में रखे एक बैग की तलाशी ली तो उसमें 268 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

आरोपियों की पहचान…

animal image

चालक राज कुमार निवासी जलपेहड़ तहसील जोगिंद्ररनगर, छविंद्र कुमार निवासी सुनाग तहसील निहरी, प्रदीप सेन निवासी धारंडा तहसील मंडी, जीत सिंह निवासी जनेड़ रंधाड़ा तहसील मंडी और मोहम्मद इरफान निवासी गांव बघेरी तहसील पधर के रूप में हुई।

इस पूरे मामले में मुख्य सरगना चालक राज कुमार बताया जा रहा है। इसकी पांच गाड़ियां भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए जब्त कर ली हैं। अब काली कमाई के जरिये बनाई संपत्ति पर भी पुलिस का शिकंजा कसेगा। इसके लिए आरोपी की वित्तीय जांच की जाएगी। पांचों आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को आंशका है कि यह चिट्टा तस्करी में गैंग के रूप में काम कर रहे थे।

उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि लंबे समय से पुलिस ने इन तस्करों पर नजर रखी हुई थी। मंडी पुलिस चिट्टा के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई कर रही है।

गुरु नानक में रही वार्षिक पारितोषिक की धूम, बच्चों ने नाटी और भांगड़े पर जमाया रंग….

अढाई मंजिला मकान में लगी आग… लाखों का नुक़सान

हत्याकांड का आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार… न्यायालय में पेश 

गोवंश के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को किया गिरफतार…. क्षेत्र में हड़कम्प

नव विवाहिता ने लगाया फंदा दर्दनाक मौत… परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *