पुलिस ने व्यक्ति से 1 किलो 986 चरस की बरामद… पूछताछ जारी
Ashoka time’s…12 April 23

जिला बिलासपुर की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 1 किलो 986 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस की टीम जनपद के लखनपुर के पास नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी। आने जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मंडी की तरफ से एक ऑल्टो कार आई, जिसका चालक पुलिस को देख घबरा गया।
शक के आधार पर कार की तलाशी लेने पर व्यक्ति से 1 किलो 986 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने व्यक्ति से चरस को कब्जे में ले लिया।

आरोपी की पहचान दिनेश कुमार, गांव शुक्रा, तहसील सलूणी, जिला चंबा के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
10 मिनट में हाई ब्लड प्रेशर होगा छूमंतर… Body होगी रिलैक्स…
SDM कर्मचारी छोटे से काम के लिए 6 महीने से कटवा रहे चक्कर…अब होगी जांच
अजय सोलंकी ने 28 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण…
सिरमौर की बड़ी दवा निर्माता कंपनी में इनकम टैक्स की रेड…!!