Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

पुलिस ने ली तेज़ रफ़्तार गाड़ी की तलाशी, इस दौरान मिला कुछ ऐसा रह गए सब हैरान….

Ashoka Times….27 January 2025

animal image

पांवटा साहिब के बद्रीपुर में पुलिस ने एक गाड़ी को अचानक रोक कर जब तलाशी लिए तो गाड़ी के अंदर से गत्ता पेटियां मिली।

सोमवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान बद्रीपुर पांवटा साहिब सड़क के पास मौजूद थी तो नाहन की तरफ से एक माड़ी हौण्डा सिटी गाड़ी जिस का नंबर CH03Z को उसका चालक काफी तेज गती से चलाते हुए आया जिसे रोकने का इशारा किया गया ।

सिर में दर्द, मोबाइल से तनाव के कारण दर्द से गुजर रही है जिंदगी, तो लीजिए न्यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह… 4 फरवरी जे सी जुनेजा पहुंचेंगे डॉक्टर….

animal image

 

जब उक्त गाड़ी की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान गाड़ी चालक अशोक कुमार गांव भुमरनी डा० शिवपुर तह० पांवटा साहिब जिला सिरमौर के कब्जे से गाड़ी के अन्दर से 13 पेटी गता शराब अंग्रेजी मार्का Royal Stage बरामद हुई। इन गत्ता पेटियों को जब खोलकर चैक किया गया तो इन मता पेटियों मे कुल 156 बोतलें शराब अंग्रेजी की बरामद हुई। जिस पर आरोपी अशोक कुमार के विरुद्ध पुलिस पांवटा साहिब में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *