News

पुलिस ने पकड़ी 104 पेटी अवैध शराब…तस्करी के लिए ऐसे किया जा रहा गुप्त रास्तों का इस्तेमाल…

Himachal Pradesh के राजस्व को पहुंचाया जा रहा नुकसान…

animal image

Ashoka Times…30 April 23 Shobha 

श्री रेणुका जी में बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा अवैध शराब की पेटियों को पकड़ कर मामला दर्ज किया गया है। यह पेटी चंडीगढ़ से नेरवा की ओर जा रही थी।

रविवार को सुबह एक कैंटर(HP 43 5854) चंडीगढ़ की तरफ से नेरवा जा रहा था वही रेणुका थाने के नजदीक कैंटर को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस द्वारा जब कैंटर की तलाशी ली गई तो उसमें से अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई।

animal image

पुलिस द्वारा जब दस्तावेज मांगे गए तो चालाक पेश नहीं कर पाया। और कैंटर में से 51 पेटी बीयर व 53 royal stag की बरामद की गई।

पुलिस ने अवैध शराब की पेटियां कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि इससे पहले हरियाणा से हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब तस्करी की जाती थी लेकिन अब पंजाब और चंडीगढ़ से भी है तस्करी शुरू हो गई है क्योंकि वहां पर भी शराब के दामों में बेहद कमी आई है जबकि हिमाचल में शराब के दाम काफी ज्यादा है ऐसे में पंजाब और हरियाणा से सस्ती शराब तस्करी कर सीधे-सीधे हिमाचल प्रदेश राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है

डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कैंटर से अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई है।

हाथी ने कुचल कर मार डाली महिला… यहां लगातार बढ़ रहा हाथियों का आतंक…

सही दिशा में करें मेहनत जरूर होंगे सफल…ये कहानी आपके दिमाग को झकझोर देगी…

बिना प्रिंसिपल चल रहे प्रदेश के स्कूल 2017 के बाद नहीं हुई नियुक्ति…

बांगरण पुल रिपेयर…दिनों की बजाय ठेकेदार ने लगा दिए महीनों…विभाग पर भी उठने लगे सवाल…

चार दिन रहेगा मौसम खराब… विभाग ने जारी किया अलर्ट …

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *