पुलिस के सामने निगला युवक ने चिट्टा…. देखें विडियो वायरल
हमीरपुर। बड़सर में पुलिस टीम के सामने चिट्टे की पुडिय़ा निगलने वाले युवक का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी युवक से इससे पहले भी दो दफा चिट्टा बरामद किया जा चुका है। इस मामले में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। दरअसल, 25 जनवरी को बड़सर थाना के तहत पुलिस टीम ने आरोपी निवासी तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा के कब्जा से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 10,000 रुपए की नकद राशि बरामद की गई।
