Crime/ Accident

पुलिस की उड़ी नींद, होटल में चल रहा था ‘गंदा’ धंधा… तीन युवतियों को किया रेस्क्यू

Ashoka Times…5 May 23

animal image

होटलों में सेक्स रैकेट ने हिमाचल पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली क्षेत्र में पर्यटन का सीजन है ऐसे में लगातार वहां पर होटलों में सेक्स रैकेट पनप रहा है जिसके कारण हिमाचल प्रदेश पुलिस की नींद उड़ी हुई है।

कुल्लू मनाली में पर्यटन सीजन लगभग शुरू हो चुका है इस बीच कुल्लू के एक होटल में सेक्स रैकेट ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. पुलिस ने होटल मालकिन और मैनेजर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और तीन युवतियों को रेस्क्यू कर महिला आश्रम भिजवा दिया है.

मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि गुरुवार को मनाली थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि भजोगी स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. जो काफी समय से चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने नकली ग्राहकों को होटल में भेजा और वहां मौजूद लड़कियों से बात की. नकली ग्राहकों के साथ सौदा तय होने के बाद पुलिस टीम होटल में पहुंची और इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. डीएसपी केडी शर्मा के मुताबिक होटल की मालकिन और होटल के मैनेजर को मौके से गिरफ्तार किया गया. साथ ही 3 लड़कियों को भी रेस्क्यू किया जिनमें से दो पंजाब और एक दिल्ली की रहने वाली थी. पुलिस ने फिलहाल तीनों को महिला आश्रम भेज दिया है.

animal image

13 लाख के चिट्टे के साथ 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार…स्कूली बच्चों को… 

आतंकियों से मुठभेड़ में शिलाई के 25 वर्षीय प्रमोद नेगी हुए शहीद… 

हिमाचल उपमुख्यमंत्री नियुक्ति असंवैधानिक… भाजपा नेता पहुंचे हाई कोर्ट… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *