Ashoka time’s…16 May 25
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार का 10वीं कक्षा का परिणाम 95% रहा। मार्च 2025 में आयोजित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार के 18 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमे 17 विद्यार्थी उतीर्ण हुए।
अन्नू पुत्री सतीश कुमार ने 92.57% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभूति पुत्री श्री हरमेश 92.28% अंक के साथ दूसरे तथा ईशा पुत्री श्री सुभाष 90% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह चौहान ने सभी उतीर्ण विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, इस विद्यालय की छात्रा दीक्षा 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रेसलिंग प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। इस विद्यालय में इस वर्ष विद्यर्थियों की संख्या में लगभग 20% की वृद्धि हुई है।