21.5 C
New York
Monday, August 11, 2025

Buy now

पावंटा कि यातायात व्यवस्था सुचारू और सशक्त रखने के लिए रोटरी प्रोजेक्ट की शुरुआत…

पावंटा कि यातायात व्यवस्था सुचारू और सशक्त रखने के लिए रोटरी प्रोजेक्ट की शुरुआत…

Ashoka Times…21 June 2025

रोटरी पावंटा ने अपने शहर की यातायात प्रणाली को सुचारू और सशक्त करने बारे पहल करते हुए आज एक महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट किया। रोटरी पावंटा प्रधान महेश खुराना ने अपनी टीम के साथ मिलकर “Traffic Awareness and Accident Prevention” नामक प्रोजेक्ट की शुरुआत की।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि Zeon Lifesciences Ltd के अध्यक्ष सुरेश गर्ग रहे व गेस्ट ऑफ आनर Paonta Sahib के SDM Gunjeet Cheema रहे। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत रोटरी पावंटा ने हाई क्वालिटी कानवैक्स मिरर, गलियों के नाम के बोर्ड, स्प्रिंग पोस्ट, स्टॉप लुक एंड गो के बोर्ड, लेफ्ट टर्न, आदि बोर्ड लगाने की शुरुआत की। यह प्रोजेक्ट रोटरी पावंटा का एक बहुत बड़ा व महत्वपूर्ण प्रयास है। जहां एक ओर गलियों के बोर्ड राहगीरों का समय बचाएंगे वहीँ दूसरी और बाकी सामान पावंटा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाते हुए कई लोगों की जान बचाएगा।

https://www.ashokatimes.live/पांवटा-साहिब-सिख-समाज-की-ध/

SDM गुंजीत चीमा ने रोटरी पावंटा की जमकर तारीफ करते हुए इस प्रोजेक्ट की उपयोगिता के बारे सबको अवगत कराया। उन्होंने Zeon व सुरेश गर्ग की सराहना करते कहा की ये सामाजिक विकास में हमेशा से अपना भरपूर सहयोग देते आए हैं व पावंटा साहिब के विकास में इनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

मुख्य अतिथि सुरेश गर्ग ने कहा कि वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर व इसमें योगदान कर संतुष्टि व खुशी का अनुभव कर रहे हैं।

उन्होंने रोटरी पावंटा व प्रधान महेश खुराना के कार्यों की जमकर तारीफ की व इस पहल के लिए रोटरी पावंटा के सदस्यों का दिल से आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगर इस पहल से हम एक भी जान बचा पाए तो अपने प्रयास को सफल व सार्थक मानेंगे।

मौके पर रोटरी पावंटा व प्रेस के सदस्य मौजूद रहे। रोटरी से प्रधान महेश खुराना, PDGअरुण शर्मा, NPS नारंग, गुरमीत नारंग, डाक्टर सबलोक, शांति गुप्ता, राखी डांग, किशोर आनंद, रिपूदमन कालरा, गुरप्रीत शैली, सपना खुराना, राकेश रहल, निर्मल अत्री, डाक्टर सूरज,बलजिंदर चावला, डॉ नीना सबलोक, तलविंदर हनी उपस्थित रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles