Crime/ Accident

पारिवारिक क्लेश के चलते पत्नी ने पति को लगाई आग…आंखों में डाली मिर्ची….

Ashoka Times…18 September 23 Himachal Pradesh 

animal image

राजधानी शिमला में एक पत्नी ने पारिवारिक क्लेश के चलते पति की आंखों में लाल मिर्ची पाउडर डालने के बाद चारपाई से बांधकर उसे आग लगा दी।आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है। 

आकाश (20) पुत्र भीम बहादुर, गंगादेव गांव पालिका, जिला रोलपा नेपाल निवासी गंभीर रूप से झुलस गया है। आईजीएमसी में उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया है।

उधर, पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक शादी के बाद से पति उसके साथ मारपीट करता था। इसके कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना छोटा शिमला पुलिस थाना क्षेत्र की है।

animal image

 

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने बताया है कि शनिवार देर रात पत्नी के साथ उसका झगड़ा हो गया। आरोप लगाया कि पत्नी ने उसकी आंख में लाल मिर्च पाउडर डालकर चारपाई से बांध दिया। इसके बाद उसको आग के हवाले कर बाहर से दरवाजा बंद कर मौके से भाग गई। इसके बाद पीड़ित की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोला और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस टीम ने घटनास्थल से ज्वलनशील पदार्थ बरामद किए हैं। जांच के मुताबिक इनकी दो महीने पहले शादी हुई थी और शहर में मजदूरी करते हैं। उधर, एएसपी (सिटी) नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की तफ्तीश जारी है।

*पांवटा साहिब में नहीं थम रहे डेंगू के मामले, रोकथाम के लिए प्रयास नाकाफी*

23 वर्षीय छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या… 

आसमानी बिजली का कहर…100 से अधिक भेड़ बकरियों की मौत…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *