Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

पानी के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष… महिला की उंगली कटी, कसी से सिर पर गहरी चोट भी… पढ़े पूरा मामला 

 

animal image

Ashoka Times….10 फरवरी 2025

माजरा थाना के तहत पड़ने वाले पड़दूनी गांव में पानी को लेकर विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। मारपीट मामले में एक महिला की उंगली कट गई तो एक व्यक्ति के सर में काशी से गहरी चोट पहुंची है।

महिलाओं सहित आधा दर्जन घायलों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब उपचार को पहुंचाया गया है। माजरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है।

animal image

मिली जानकारी के अनुसार ) पड़दूनी गांव में दो गुटों के बीच से पानी के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। दूपेश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें कहा है कि परिवार के सदस्य रसोई में खाना खा रहे थे। इस बीच विजेंद्र, तरुण व अन्यों ने उस समय आकर डंडे, कसी व तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

पड़दूनी में पानी को लेकर मारपीट में घायलों का हाल पूछते समाजसेवी नाथूराम चौहान ने बताया कि जिस तरह से परिवार पर हमला किया गया है किसी की जान जा सकती थी अगर आसपास के पड़ोसी बीच में ना आते। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस पूरे मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए काम करना चाहिए ताकि हर व्यक्ति अपने घर में खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।

बता दे कि परिवार के बीच हुए झगड़े में ग्रामीणों का कहना है कि निर्मला देवी की उंगली कटने से गहरी चोट आई है। वहीं सिर पर कसी से दुपेश कुमार को भी गहरी चोट आई है। वहीं प्यारे लाल, वंश, और शिवानी को भी चोटें आई हैं ।

पुलिस थाना माजरा में दोनों पक्षों की तरफ से हुई क्रॉस एफआईआर दर्ज

उपचार को पांवटा अस्पताल कर पहुंचाया। वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से विजेंद्र कुमार ने भी दूपेश व उसके परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्षों को अलग कर घायलों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब उपचार को पहुंचाया गया।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि। की है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट का क्रॉस मामला दर्ज हुआ है। माजरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *