News

पांवटा 19 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या..

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…

animal image

Asokatime’s….30 September

उपमंडल पोंटा साहिब माजरा क्षेत्र फतेहपुर में 19 वर्षीय विवाहिता की मौत का मामला पेश आया है परिजनों ने हत्या के आशंका जताई है।

परिजनों ने बताया कि उनके बेटी की शादी 2021 में फतेहपुर गांव से धौलाकुआं में हुई थी। जिसकी बीते रात मौत हो गई है साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है।

animal image

वही परिजनों ने बताया कि युवक नेशे आदी का शिकार था। और किसी के साथ संबंध में था। जिसके चलते हैं उनकी बेटी काफी समय से परेशान चल रही थी।

जबकि ससुराल वालों ने बताया कि विवाहिता ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी।और वही पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके पति सतीश ने अपनी पत्नी को नीचे उतार लिया था।

उधर,पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि लड़की के परिजनों के आधार पर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है वहीं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *