Health

पांवटा सिविल अस्पताल में व्यवस्था पूरी तरह फेल… घंटों मरीजों को करना पड़ता है इंतजार

सिविल अस्पताल का वीडियो हुआ वायरल…

animal image

Ashoka Times…27 October 23 paonta Sahib 

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में पूरी तरह से व्यवस्था फेल होती जा रही है आलम ये है कि मरीज घंटों अस्पताल में डॉक्टर का इंतजार करते हैं। लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

बीते कल वीरवार को मरीज डॉक्टर्स का इंतजार करते रहे और डॉक्टर्स बिना किसी सूचना के नदारद पाए गए, बता दें कि पांवटा सिविल अस्पताल में जहां एक और मरीजों के साथ बदसलूकी बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर स्टाफ की मनमर्जियां भी देखने को मिल रही हैं सिविल अस्पताल में जिस तरह से मरीज को घंटों इलाज का इंतजार करना पड़ रहा है यह अस्पताल की व्यवस्था पर अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है लेकिन इससे भी ऊपर सवाल यह है कि बीजेपी के राज में जब व्यवस्था पर कांग्रेस के नेता सवाल उठाते थे वह आज पूरी तरह से आम जनता के इस दर्द को महसूस नहीं कर पा रहे हैं व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर बनी कांग्रेस सरकार अस्पतालों में बिगड़ी व्यवस्था पर पूरी तरह से खामोशी बनाए हुए हैं।

animal image

हालत यह है कि कांग्रेस नेताओं के यहां डॉक्टर बुखार बीपी शुगर तक चेक करने के लिए जा रहे हैं और बदले में सिर्फ इतना चाहते हैं कि सरकार और अधिकारी उन पर किसी गफलत के मामले में कोई कार्रवाई न करें।

वहीं भारत सरकार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य डायरेक्टर और अन्य बड़े अधिकारियों को सर्कुलर जारी करते हुए लिखा है कि अस्पतालों में मरीजों के साथ बदसलू की बढ़ती जा रही है जिस पर तुरंत शक्ति के साथ विभाग के डॉक्टर या अन्य कर्मचारियों पर बदसलूकी पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

पत्र में लिखा गया है कि ऐसे उदाहरण हैं जहां चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सीजीएचएस (Central Government Health Scheme) लाभार्थियों के साथ व्यवहार के अपेक्षित मानकों को पूरा नहीं किया गया है। इस मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है। इसलिए, सीजीएचएस शहरों के सभी अतिरिक्त निदेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रशासनिक नियंत्रण के तहत चिकित्सा अधिकारियों/कर्मचारियों को मरीजों के साथ व्यवहार करते समय सौहार्दपूर्ण और सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखने का निर्देश दें। यह उनकी ज़िम्मेदारी है कि वे न केवल बीमारियों का निदान और उपचार करें बल्कि उनकी देखभाल के तहत रोगियों को सांत्वना और आश्वासन भी प्रदान करें।

ऐसे में पांवटा सिविल अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कई घंटे तक लोग डॉक्टर का इंतजार करते रहे लेकिन कोई उन्हें देखने वाला नहीं था वहीं सिविल अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर अमिताभ जैन के साथ फोन पर बात करने का प्रयास किया गया है लेकिन किन्हीं कारणों से बात नहीं हो पाई है। अगर कोई पक्ष सिविल अस्पताल का सामने आता है तो वह भी प्रकाशित किया जाएगा।

ए. के. एम. स्कूल में वाल्मिकी जयंती पर दंगल का किया आयोजन…

बढ़ते डेंगु मरीजों की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने की विशेष बैठक

अग्निीवीर योजना के तहत भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी-कर्नल पुष्पिंदर कौर

यमुना शरद महोत्सव पहली संध्या पर कलाकारों ने जमाया रंग…

धौलाकुंआ,पावंटा की मंडियों में अब तक कुल 3255 मीट्रिक टन धान का हुआ क्रय-राजेश्वर गोयल

उद्योग मंत्री 28 अक्तुबर को यमुना शरद महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत…

पांवटा विकास खंड के मुगलावाला-करतारपुर तथा माजरा पंचायत में 5 नवम्बर 2023 को होंगे उप चुनाव-सुमित खिमटा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *