पांवटा साहिब : 12 ग्राम स्मैक सहित एक गिरफ्तार, बनाई लाखों की प्रॉपर्टी…

Ashoka Times…15 May 2025
पांवटा पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक बरामद की है।
मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक जिसका नाम विक्की बताया जा रहा है जो की कृपाल शीला वार्ड नंबर 10 का निवासी है के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। यह कार्रवाई सिरमौर पुलिस की सतर्कता का नतीजा है। बता दे कि पांवटा साहिब का वार्ड नंबर 9 और 10 नशा तस्करी के लिए विख्यात है

पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने आरोपी विक्की कुमार को गिरफ्तार किया। वह देवीनगर, पांवटा साहिब का निवासी है। उसके घर से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है । पूछताछ में नशे के तस्करी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से चल रही है। एक जानकारी के मुताबिक उक्त स्मैक विक्रेता ने नाग के कारोबार से दो मंजिला इमारत जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है खड़ी की है।
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार ऐसी कार्रवाइयां कर रही है। उनका लक्ष्य क्षेत्र को नशामुक्त करना है। पांवटा साहिब में नशे की बढ़ती समस्या चिंता का विषय है। पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करों के लिए सख्त संदेश है। स्थानीय लोग भी सिरमौर पुलिस के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।पुलिस ने लोगों से नशे के खिलाफ सहयोग की अपील की है। गुप्त सूचनाएं साझा करने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस तरह की कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।