28 C
New York
Thursday, July 31, 2025

Buy now

पांवटा साहिब से 35 लाख नशीली गोलियां बरामद…

ड्रग्स विभाग के नाक तले चल रहा था अंतरराज्यीय कारोबार…सरकार से जांच की मांग

Ashoka Times….23 april 2025

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अमृतसर जोन ने पांवटा साहिब में एक गोदाम से 35 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद की हैं। ये कारोबार सिरमौर ड्रग्स विभाग के बिल्कुल नाक तले चल रहा था।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अमृतसर जोन ने पौंटा साहिब के एक गोदाम से 35 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद कि हैं। कौशिक नाम का आरोपी देश से भागने की कोशिश कर रहा था, जब दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे पकड़ा गया, क्योंकि उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।

पावटा साहिब के सूरजपुर में Embit Bio Medix कंपनी के गोदाम से ये 35 लाख अवैध तरीके से निर्मित नशीली दवाओं की खेप बरामद की गई है। यह सारा कारोबार स्थानीय ड्रग्स अधिकारियों की नाक के तले चलाया जा रहा था ! जिसका पर्दाफाश पंजाब से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने किया।

मिली जानकारी के अमृतसर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को जांच के दौरान पता चला कि कौशिक नाम का आरोपी व्यक्ति प्रतिबंधित दवाएं गुजरात से लाकर पंजाब में तस्करी कर रहा है। जांच के दौरान सामने आया कि पंजाब में प्रतिबंधित नशे की दवाओं की तस्करी करने वाला आरोपी कौशिक पांवटा साहिब के सूरजपुर में Embit Bio Medix दवाओं के लिए गोदाम खोले बैठा है और धंधा कर रहा है।

इससे पहले एनसीबी ने दिल्ली के बवाना के पास एक गोदाम से 80 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद की थीं। इसके साथ ही मामले में अब तक कुल 1 करोड़ 17 लाख नशीली गोलियां बरामद की जा चुकी हैं।

पंजाब और जम्मू-कश्मीर में दवा तस्करी में शामिल लोगों को बांटे जा रहे लाइसेंस….

हिमाचल प्रदेश सरकार जहां एक और नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे रही है वहीं दूसरी ओर ड्रग्स विभाग जिला सिरमौर के अधिकारी ऐसे लोगों को दवाओं के लाइसेंस बांट रहे हैं जो पंजाब और जम्मू कश्मीर में नारकोटिक्स विभाग के आरोपी हैं। पांवटा साहिब के सूरजपुर में एंबीट बायो मेड़ के मालिक कौशिक को भी सिरमौर ड्रग विभाग द्वारा लाइसेंस जारी किया गया है। जिसकी आड़ वह पांवटा साहिब से नशीली दवाओं की तस्करी का काम कर रहा था।

सिरमौर ड्रग्स विभाग अधिकारियों ने साधी चुप्पी ….

वहीं दूसरी और ड्रग्स विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले को दबाने में लगे हैं। उपरोक्त दवा तस्कर का नाम भी विभाग बताने से इंकार कर रहा है। ड्रग्स विभाग द्वारा दवाओं के लाइसेंस इश्यू करने से पहले ड्रग्स विभाग सिरमौर द्वारा कोई जानकारी या पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाई गई। उपरोक्त आरोपी पांवटा साहिब में बैठकर लाखों की तादाद में नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा था सिर्फ हिमाचल ही नहीं पंजाब में भी है सप्लाई की जा रही थी।

वही इस बारे में जब ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा साहिब अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एंबिट बायो मेड़ गोदाम पर पंजाब से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रेड की थी, जिसमें कौशिक नाम के एक व्यक्ति को वो साथ लेकर आएं थे। गोदाम में काफी दवाएं थी जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सीज करके ले गया है उन्होंने बताया कि उक्त कौशिक नाम का व्यक्ति दवाओं के लिए लाइसेंस होल्डर है।

वहीं अतिरिक्त ड्रग कंट्रोलर सन्नी कोशल ने बताया कि कौशिक नाम का व्यक्ति पंजाब में प्रतिबंधित दवा तस्करी के मामले में आरोपी था जिसे पंजाब नारकोटिक्स विभाग शायद साथ ले गया है और उसके गोदाम को भी सीज कर दिया है।

सिरमौर ड्रग्स विभाग अधिकारियों पर जांच की मांग…. 

नाम न छापने की शर्त पर पांवटा साहिब के सूरजपुर के कई लोगों ने कहा मामला अंतरराज्यीय नशीली दवा तस्करी से जुड़ा है ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार को ड्रग्स विभाग जिला सिरमौर और पांवटा साहिब के अधिकारियों की जांच करनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह के बड़े ड्रग्स माफिया पांवटा साहिब की जमीन पर ना पनप सकें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles