पांवटा साहिब से लापता 18 वर्षीय यूवक व किशोरी के शव बरामद….
हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही गंभीरता से जांच…पढ़िए पूरा मामला
Ashoka Times…25 June 23 paonta Sahib

20 जून से लापता पांवटा साहिब के 18 वर्षीय युवक का शव शनिवार को डाकपत्थर बैराज से बरामद हुआ है वही 1 दिन पहले एक किशोरी का भी शव टोंस नदी से बरामद हुआ था पुलिस जानकारी अनुसार दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे।
पांवटा साहिब में मानसून से पहले हालात खराब, जलभराव और सड़कों पर उफान से बह रहा पानी… WATCH VIDEO
बैराज से मिले युवक और किशोरी के शव ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच करनी शुरू कर दी है सूत्र बता रहे हैं कि दोनों का प्रेम संबंध था जिसके चलते इस तरह के बेहद संगीन कदम उठाए गए हैं बता दें कि युवक मनीष कुमार निवासी बातापुल पांवटा साहिब और किशोरी दोनों ही 20 जून से लापता थे किशोरी का शव 1 दिन पहले टोंस नदी से बरामद हुआ था तो वही युवक का शव बीते कल शनिवार पुलिस को बरामद हुआ है।

अब ड्रग्स का काम करते मां-बेटा गिरफ्तार…SIU टीम नाहन की कार्रवाई
उत्तराखंड के कालसी एसएचओ रविंद्र नेगी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि किशोरी और युवक दोनों संपर्क में थे दोनों की मोबाइल कॉल डिटेल से ये बात सामने आई है दोनों ही पिछले 20 जून से लापता थे शनिवार को मनीष उम्र 18 वर्ष का शव बरामद होने पर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है
मानसून से पहले बारिश के पानी ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत