20 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

पांवटा साहिब से नाहन तक होगा सफर-ए-शहादत , माता गुजरी कौर जी और चार साहिबजादो की शहीदी को समर्पित

Ashoka Times….24 December 2024

पांवटा साहिब से नाहन तक सफर-ए-शहादत मनाया जाएगा, इस दौरान माता गुजरी कौर जी और चार साहिबजादो की शहीदी दिवस पर आयोजित इस पवित्र यात्रा के लिए सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु उमड़ने वाले हैं।

तीसरा महान नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री शेरगाह साहिब पातशाही 10 , निहालगढ, पांवटा साहिब से गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान पातशाही 10 नाहन तक दिनांक 25-12-2024 को निकाला जाएगा। इस दौरान रास्ते में सेवादारों द्वारा गुरु का लंगर की विशेष सेवा दी जाएगी । गुरु के लंगर की सेवा 1 बजे कोलर में होगी और रास्ते में विभिन्न चाय पानी और अन्य खाने के सामान की व्यवस्था भी होगी ।

प्रधान हुकम सिंह गुरुद्वारा नानक दरवार एवं समूह संगत कोलर, हिमाचल यूथ ब्रिगेड (इंदर जीत सिंह विक्का), फ्रेंड्स प्रॉपर्टी एडवाइजर (हरप्रीत सिंह नंबरदार) पांवटा साहिब, बाबा गीता सरदार जीवन सिंह प्रधान गुरुद्वारा तीरगढ़ी साहिव पातशाही 10 वी ने इस अवसर पर विशेष तौर पर गुरू नानक पब्लिक स्कूल की और से बसों का इंतजाम किया गया है। सेवा गुरजीत सिंह डायरेक्टर गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिव, सिरमौर ट्रक बस ऑपरेटर यूनियन पाँवटा साहिब, प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिव पातशाही 10 वी, स. जतिंदर सिंह- सेठी करनाल, बाबा दिलबाग सिंह भंगानी साहिब पातशाही 10 वी लंगर के राशन की सेवा, संत कुलदीप सिंह गुरुद्वारा छावनी साहिब पिंड अकालगढ़, गुरुद्वारा दढ़ी साहिब, सेवा सिमरन जत्था गुरुद्वारा तीरगढ़ी साहिव पातशाही 10 वी, प्रधान गुरचरण सिंह सेठी, श्री सुखमनी सेवा सुसाइटी गाँव निहालगढ़, बाबा वीरेंदर सिंह गुरुद्वारा गुप्त्सर साहिब, खालसा डी. जे. एंड लाइट बातापुल, बाबा अजीत सिंह गतका अकेडमी समूची प्रबंधक कमेटीयां अते जत्थे, बस ट्रक और कार की पार्किंग का प्रबंध चम्बा ग्राउंड नाहन नजदीक वर्कशॉप के पास किया गया है ।

विनती कर्ता :- धन धन माता गुजर कौर जी और चार साहिबजादे सेवक जत्था अते श्री सुखमनी सेवा सुसाइटी गाँव निहालगढ़, बाबा आत्मा सिंह जी ट्रस्ट व समूह मेंबर गुरुद्वारा श्री शेरगाह साहिब पातशाही 10 वी, पांवटा साहिब अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करे 8475000053, 9418022306, 9817035120, 7018680085, 7018188310

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles