पांवटा साहिब से दिनदहाड़े स्कूटी उड़ा ले गए बदमाश सीसीटीवी में कैद…
लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें …

Ashoka Times…31 August 23 paonta Sahib
पांवटा साहिब के शमशेरपुर में बीते कल एक स्कूटी दिल दहाड़े बदमाशों में चुरा ली सिर्फ इतना ही नहीं बड़े आसानी से यह बदमाश इस स्कूटी को सीसीटीवी में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पांवटा साहिब के शमशेरपुर नेशनल हाईवे पर खड़ी स्कूटी को बदमाश आसानी से चुरा कर ले गए दो बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं जिनकी तस्वीर भी वायरस की गई है उधर पुलिस थाना में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है लेकिन कार्रवाई के नाम पर फिलहाल लोगों को सिर्फ तसल्ली दी जा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए मोनिका शर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3:00 बजे के करीब उनकी स्कूटी दिन दहाड़े चुरा ली गई सीसीटीवी में दोनों बदमाश भी दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकायत दी गई है लेकिन दो दिन बाद भी कोई अता-पता स्कूटी का नहीं मिल पाया है।
बता दे की पांवटा साहिब में लगातार स्कूटी और अन्य चोरी की वारदातें बढ़ रही है बता दें कि 24 अगस्त को भी एक दुकान के कई ताले तोड़कर बदमाश गला उठा ले गए यह दुकान पुलिस स्टेशन से महेश 100 मीटर की दूरी पर मौजूद थी ऐसा कहा जाता है कि शहर की सुरक्षा के लिए पैदल पुलिस ग्रस्त के साथ-साथ पीसीआर भी गश्त करती है बावजूद इसके रात की चोरी के मामलों में कमी होती दिखाई नहीं दे रही है बल्कि अब बदमाश दिन दिहड़े भी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं।
वही इस बारे में डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि चोरी की बढ़ रही वारदातों को लेकर पुलिस थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं दिन और रात की गश्त को लेकर भी सख्ती के साथ निर्देश दिए गए हैं संदिग्ध लोगों से कड़ी पूछताछ के लिए कहा गया है पुलिस जल्द ही चोरी कर रहे बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी लगातार हम इस पर काम कर रहे हैं।
SIU टीम ने किए चार युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार… लुधियाना से शिमला …
आपदा पश्चात आवश्यकता मुल्यांकन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण….
पांवटा थाना के सामने दुकान से गल्ला उठा ले गए चोर…CCTV में हुए कैद…
नशे मे हुड़दंग मचाने वाले Driver की हल्की धुनाई, लोगों ने किया Police के हवाले…
रक्षाबंधन पर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने बांधी राखी…