News

पांवटा साहिब शिवालयों में उमड़ी भीड़… प्राचीन देईजी साहिबा में भी महाशिवरात्रि की धूम…

Ashoka Times…

animal image

पांवटा साहिब के शिवालयों में महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़ देखने को मिली पांवटा साहिब प्राचीन देईजी साहिबा मंदिर में भी लंबी लाइन में खड़े होकर लोगों ने शिव पूजा का इंतजार किया।

महाशिवरात्रि के महापर्व पर पांवटा साहिब के मंदिरों में भीड़ देखने को मिली लंबी लाइनों में खड़े होकर लोगों ने शिव आराधना का इंतजार किया विशेष तौर पर पातलियां में स्थित शिवालय में हजारों की संख्या में लोग उमड़े।

animal image

पांवटा साहिब में कुत्ते ने नोच खाई महिला हालत गंभीर… 

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल…उपेक्षित वरिष्ठ नागरिकों, अनाथ बच्चों, और निराश्रित महिलाओं के लिए बड़ा फैसला… 

वही इस दौरान देईजी साहिबा प्राचीन मंदिर में भी सैकड़ों की संख्या में लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे लंबी लाइनों में अपने आराध्य देव शिव की पूजा का इंतजार किया।

इस दौरान गीता भवन मंदिर विश्वकर्मा मंदिर बद्रीपुर शिवालय में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली।

पांवटा साहिब SHO पर लगे गंभीर आरोप…DGP हिमाचल ने दिए जांच के आदेश… 

पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत में दिखा टाइगर…लोगों में दहशत…WATCH VIDEO 

इस मौके पर पंडित दीपक कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर विशेष तौर पर पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई थी शिव के विशेष प्रसाद भांग घोटा लोगों को प्रसाद के तौर पर पिलाया गया उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ विश्व भर में शिव के भक्त हर वर्ष इस विशेष पर्व पर पूजा आराधना करते हैं शिव एक ऐसे भगवान हैं जो बेहद सरल और बेहद विनाशक भी हैं वह अपने भक्तों को दिल खोलकर आशीर्वाद देते हैं तो वही भक्तों पर संकट लाने वाले असुरों का संहार भी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *