NewsUncategorized

पांवटा साहिब में मानसून से पहले हालात खराब, जलभराव और सड़कों पर उफान से बह रहा पानी… WATCH VIDEO 

Ashoka Times…24 June paonta Sahib

animal image

पांवटा साहिब में मानसून के शुरुआती दौर में ही आसार खराब नजर आ रहे हैं ऐसा लगता है कि मानसून को लेकर धरातल पर तैयारियां बिल्कुल भी नहीं है बीते रोज हुई बारिशों में जम्मू खाले में पानी का कहर देखने को मिला जिसके कारण लोग कई घंटों तक फंसे रहे। तो वहीं दूसरी हो आदर्श कॉलोनी में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

बारिश के बाद पानी का कहर देख हो जाएंगे आप हैरान

निरुद्ध कुमार, तीरथ सिंह, रामगोपाल शर्मा, पार्थ, रमेश कुमार, अरुण अग्रवाल ने बताया कि दो दशक से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर 3 को अपनी समस्या से निजात नहीं मिल पाया है बीते रोज हुई बारिश के कारण यहां सड़कें तालाब में तब्दील हो गई घरों के सामने दो-दो फुट पानी खड़ा नजर आया । आदर्श कॉलोनी और किशनपुरा में मैनकाइंड के सामने जम्मू खाला इतने उफान पर था कि कई घंटों लोग इस सड़क को पार नहीं कर पाए और यहां फंसे रहे ।

अगर आपका एलइडी खराब हो गया है तो आप के लिए बेहतरीन विकल्प यहां उपलब्ध है अत्याधुनिक उच्च तकनीक से आपकी एलईडी को एक बार फिर नए जैसे कर दिया जाएगा।


animal image

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *