News

पांवटा साहिब में महिला के गले से की सोने की चेन गायब…आरोपी महिला की तस्वीर वायरल…

Ashoka Times…21 अप्रैल 23

animal image

पांवटा साहिब देवीनगर स्थित राधा कृष्णा मंदिर के सामूहिक प्रोग्राम में बड़ी चालाकी से एक महिला को के गले से सोने की चेन गायब की गई है। मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।

जानकारी देते हुए पीड़ित सरोज ठाकुर के पुत्र ने बताया कि पांवटा साहिब देवीनगर स्थित राधा कृष्णा मंदिर में सामूहिक प्रोग्राम रखा गया था जिसमें तींन चार महिलाओं के एक समुह ने उनकी माता सरोज ठाकुर के गले से सोने की चेन निकाल ली जब इस घटना का पता चला तो हमने CCTV कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज देखी तो सामने आया कि कुछ महिलाएं जिसमें विशेष तौर पर उनके पीछे खड़ी महिला ने उनके गले से बड़ी सफाई के साथ चेन को निकाला है ।

यह मामला 8 अप्रैल 2023 का है जिसकी शिकायत उन्होंने पुर वाला थाने में की थी और सीएम हेल्पलाइन पर भी इस पूरे मामले की शिकायत की गई है।

animal image

उन्होंने कहां की यह तीन चार महिलाएं आसपास के क्षेत्र की ही लग रही है अगर पुलिस चाहे तो इनकी पहचान की जा सकती है और आगे भविष्य में कई लोगों के साथ इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।

कपिल मोहन को बनाया डीपीई संघ का उपाध्यक्ष….

धार्मिक नगरी श्री रेणुका जी में सड़कों पर घूम रहे टैग लगे बेसहारा गौवंश ….

उद्योग मंत्री 22 व 23 अप्रैल को शिलाई विस क्षेत्र के प्रवास पर होंगें

सरकारी सस्ते डिपू पर संरसों तेल महंगा बाजार में सस्ता… अब सरकार ने तोड़ी चुप्पी

पांवटा साहिब खाई में गिरी कार… अध्यापिका सुरक्षित

गोली लगने से 64 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत… शिकारी हो सकते हैं कातिल… Police करेगी जांच

*नेशनल तीसरा विरसा संभाल गतका मुक़ाबले की तैयारियां हुई पूरी:मीका*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *