26.8 C
New York
Tuesday, August 5, 2025

Buy now

पांवटा साहिब में बदमाशों के हौंसले बुलंद…दुकान के ताले काटते सीसीटीवी में कैद…

Ashoka Times…13 फरवरी 24 पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में बदमाशों के हौसले पूरे बुलंदी पर है पिछले कई हफ्तों से लगातार खुलेआम देर रात संदिग्ध लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक और मामला बाईपास नेशनल हाईवे पर आया है जब 2 से 3 संदिग्ध लोग रात के समय दुकान का ताला काट रहे थे।

वही इस बारे में शिकायतकर्ता भगवान सिंह ने पुलिस को शिकायत सौंपते हुए बताया कि 10 फरवरी को रात्रि 1:30 बजे के करीब नेशनल हाईवे पर दो लोग आते हैं उनका सीसीटीवी और ट्यूब लाइट्स को तोड़ देते हैं और उसके बाद उनके दुकान के तले काटने का प्रयास भी किया उनको देखकर स्ट्रीट डॉग्स ने भौंकना शुरू कर दिया और जिनकी आवाज सुनकर उनके पड़ोसी बिट्टू बाहर आए और आरोपी चोर उनको देखकर वहां से भाग खड़े हुए। लेकिन आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी से उनकी हरकतें कैद हो गई । उन्होंने कहा कि हमारा थाना प्रभारी से निवेदन है कि पांवटा साहिब की सड़कों पर घूम रहे संदिग्ध लोगों पर सख्त कार्रवाई पुलिस अमल में लाए।

पांवटा साहिब के थाना प्रभारी अशोक चौहान को एक सप्ताह में तीन से अधिक शिकायतें चोरी की वारदातों की मिल चुकी हैं साथ ही सड़कों पर रात के समय घूम रहे संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई के लिए भी गुहार लगाई गई है लेकिन पिछले एक सप्ताह में ऐसी कोई भी करवाई पुलिस की नजर नहीं आई है जब इस तरह के संदिग्ध लोगों को पड़कर हवालात में ठूसा हो।

दरअसल यह सारा खेल चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों और पुलिस थाने के बीच का है जिसके चलते पुलिस इस पर कार्रवाई करने से बच रही है। पिछले कुछ वर्षों में पांवटा साहिब के अंदर लगातार तेजी के साथ कबाड़ियों के बड़े-बड़े शहर स्थापित हुए हैं जबकि पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर कोई कार्रवाई अम्ल में नहीं लाई गई है। बाहरी राज्यों से आए स्क्रैप वेंडर चोरी का माल खरीद कर मिली भगत के साथ बाहरी राज्यों में बेच देते हैं और भारी मुनाफा कमाते हैं जबकि स्थानीय लोगों का लगातार नुकसान हो रहा है।

एशियन चैस चैंपियनशिप के लिए हुआ माधव चयनित, जाएंगे थाईलैंड….

हिमकेयर कार्ड जल्द करवायें रिन्यू -डा. अजय पाठक…

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बेचड का बाग में किया आपदाओं पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम…

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles