पांवटा साहिब में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति पढ़िए कहां-कहां होगा शटडाउन…
Ashoka Times…13 June 2024

पांवटा साहिब के बड़े क्षेत्र में 15 जून 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रह सकती।
विद्युत आपूर्ति सब डिविजनल ऑफीसर ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब, बद्रीपुर, जामनीवाला, बहराल, बाता मंडी, शुभखेड़ा, देवी नगर, कृपालशिला, केदारपुर, सिविल हॉस्पिटल और भूपपुर में मरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वही समय सारणी को लेकर विद्युत अधिकारियों ने कहा कि सुबह 9:00 बजे से लेकर और जब तक कार्य संपन्न नहीं होता तब तक विद्युत बंद रखी जाएगी।

एसपी सिरमौर मुर्दाबाद के लगे नारे…परिजनों सहित दर्जनों ग्रामीण धरने पर…
एसपी की हाई अथॉरिटी से जांच करवाने की मांग…