News

पांवटा साहिब में दिनदहाड़े व्यक्ति का अपहरण, वारदात सीसीटीवी में कैद….

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस…

animal image

Ashoka Times…4 December 23 paonta Sahib

पांवटा साहिब में गुंडागर्दी और अपहरण जैसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में सीसीटीवी में एक मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने दिन दहाड़े किडनैप कर लिया फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

animal image

सूत्र बता रहे हैं कि मामला नशा माफियाओं से जुड़ा हो सकता है। पाँवटा-साहिब थाना में मामला पंजीकृत किया गया कि 03 दिसंबर 23 को दोपहर समय करीब 1:30 दिन 3- व्यक्तियों द्वारा पम्मी निवासी गाँव धौलाकुआँ गुज्जर कॉलोनी से है उसे बातामंडी चौक से जबरन गाड़ी में उठाया गया है जिन व्यक्तियों ने उठाया है पुलिस में दर्ज मुकदमे के अनुसार उनके नाम समरेज खान उर्फ सोनू व ध्रुव और अन्य व्यक्ति है। उन्होने पहले गाड़ी HP17D-5000 में टक्कर मारी तथा पम्मी को कार में उठा के ले गये है। वह पम्मी को HP17F-2702 गाड़ी में अज्ञात स्थान पर ले गये व तथा उनके पास एक अन्य गाड़ी भी है। जिस पर अभियोग सख्यां 231/23 दिनाँक 03.12.23 जेर धारा 341,323,365,34 IPC में पंजीकृत थाना किया गया।

 

वही सूत्र बता रहे हैं कि मामला आपसी मतभेद का है जिसमें एक व्यक्ति को एक गुट के लोगों ने अगवा कर लिया है। किडनैप किया व्यक्ति को थोड़ी दूर ले जाकर छोड़ दिया गया था उसके पुलिस ने कथित ब्यान भी दर्ज लिए हैं।

वही अगर सूत्रों की मानो तो यह पूरा का पूरा मामला नशा तस्करी से जुड़ा है पांवटा साहिब में बड़े नशा तस्कर पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं पुलिस में भी इनकी सांठ गांठ होने के कारण नशा तस्करों को जल्दी ही जमानते भी मिल रही है। इसका बड़ा कारण पांवटा थाना में बार-बार तबादले करवा कर आने वाले अधिकारी माने जा रहे हैं

वही इस बारे में डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि वह इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे चुके हैं साथ ही मामले को दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है इस तरह की गुंडागर्दी पांवटा साहिब में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दर्दनाक सड़क हादसा…एक ही गांव के चार व्यक्तियों की मौत…अन्य गंभीर घायल 

तीन मंजिला भवन में लगी आग,लोगों में मची अफरातफरी

तीन राज्यों में जनता ने लगाई मोदी की नीतियों पर मोहर…बलदेव तोमर

भाजपा सरकार बनने पर पांवटा साहिब में बांटे लड्डू… विधायक कार्यकर्ताओं के साथ निकले…

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं व जों की फसलों का होगा बीमा- कृषि उप निदेशक….

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *