Health

पांवटा साहिब में डेंगू का प्रकोप, हर रोज़ आ रहे 20 से अधिक मामले…सरकारी और प्राइवेट लैब…

Ashoka Times…3 सितम्बर 23 पांवटा साहिब

animal image

पांवटा साहिब में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण उपमंडल पांवटा साहिब में ऐसा लगता है कि डेंगू का संक्रमण बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है। 

उप मंडल पांवटा साहिब में तेजी के साथ डेंगू मच्छर का संक्रमण फैल रहा है शहर की कई निजी लैब और सरकारी लैब का अगर डाटा चेक करें तो हर रोज 20 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं जो सीधे-सीधे एक बड़े संक्रमण की ओर संकेत कर रहे हैं।

अगर स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो अब तक डेंगू को लेकर कोई ठोस और धरातल पर कोई अभियान सामने नहीं आया है जबकि असली खतरा मानसून के आखिरी दिनों में ही होता है जब घरों और घरों की छत पर जिन जगहों पर साफ पानी इकट्ठा हो जाता है उनमें डेंगू का मच्छर पनपता है और वह जिसको भी काटता है वह संक्रमित होकर बीमार हो जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर डेंगू से पीड़ित व्यक्ति को साधारण मच्छर काटते हैं तो वह भी इस संक्रमण को आगे फैला सकते हैं।

animal image

स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू का मच्छर अक्सर दिन में काटता है जिसके कारण यह संक्रमण हमारे शरीर में जाकर तेज बुखार जैसी स्थिति बनाता है । डेंगू में तेज बुखार होता है, समय के साथ इसके लक्षण धीरे-धीरे बढ़ते जाते हैं। डेंगू में लोगों को इस तरह के लक्षण भी हो सकते हैं।

सिरदर्द, मांसपेशियों, हड्डी या जोड़ों में दर्द,  मतली- उल्टी आना, पेट की खराबी आंखों के पीछे वाले हिस्से में दर्दत्वचा पर चकत्ते या लाल रंग के दाने निकलना, इसमें तेजी के साथ प्लेटलेट्स भी कम होते हैं,यह सब डेंगू संक्रमण के लक्षण है।

कुछ मामलों में गंभीर लक्षणों की स्थिति और समय पर इलाज न मिल पाने के कारण यह जानलेवा भी हो सकती है। पेट में गंभीर दर्द, लगातार उल्टी आना, मूत्र-मल या उल्टी से खून आने जैसे लक्षण गंभीर स्थिति के संकेत हो सकते हैं।

उधर इस पूरे मामले को लेकर उपमंडल पांवटा साहिब राजपुरा बीएमओ डाक्टर के. एल. भगत से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण फोन पर बात नहीं हो पाई।

फिलहाल डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए आम आदमी को खुद ही प्रयास करने होंगे अपने घर और छत पर अगर कहीं बारिश का साफ पानी किसी टायर गमले या किसी घड़े में भरा है तो उसे तुरंत खाली कर दें क्योंकि ऐसे ही जगह पर देने का लारवा बनता है जो आपके साथ-साथ आपके पड़ोस में भी डेंगू को फैला सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *