Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

पांवटा साहिब में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर हमला…चार युवाओं को लिया पुलिस ने हिरासत में….

Ashoka Times….1 March 2025

animal image

पांवटा साहिब के शमशेरपुर के नजदीक चार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है । जिसके बाद पुलिस ने चार युवाओं को हिरासत में लिया है। जिसमें एक नाबालिक और तीन सगे भाई बताए जारह हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बीबी जीत कौर स्कूल में कोई फंक्शन चल रहा था। इस दौरान स्कूल के बाहर कुछ फितरती युवक बाइक पर स्टंट कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर ट्रैफिक कर्मी हेड़कांसटेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल गौरव, राजेश, नरेंद्र मौके की और रवाना हुए। इस दौरान शमशेरपुर के नजदीक एक बिना नंबर की संदिग्ध बाइक खड़ी हई थी । ट्रैफिक पुलिस कर्मी वहां रूक गए और पास में खड़े युवक से जब ट्रैफिक कर्मी ने पूछा कि ये बाइक किसकी है तो युवक पुलिस कर्मी पर भड़क गया। पास खड़ी गाड़ी में तीन यूवक और बाहर आ गए और पुलिस कर्मियों से बदसलूकी करने लगे और इस दौरान मारपीट भी शुरू हो गई। बदसलूकी करने वाले युवाओं में एक नाबालिग था और तीन सगे भाई बताए जा रहे हैं । जिसमें पारस पुत्र जगमोहन, प्रियांशु, चिराग जो कि नौहराधार के बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी और बताया है कि पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।

वही इस बारे में डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ वक्त शुरू की और मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद युवाओं को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *