News

पांवटा साहिब में घात लगा कर हमले कर रहा तेंदुआ…दो पशू मार गिराए…लोग रहें सतर्क 

Ashoka Times….30 November 2024

animal image

पांवटा साहिब में एक बार फिर तेंदुए की दहशत से लोग घरों में दुबक कर रहने को मजबूर है बीते कल तेंदुए ने गुज्जर बस्ती गंगुवाला में एक पशु को जान से मार दिया और दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

यह घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। उधर वन विभाग की निष्क्रियता के कारण पिछले एक सप्ताह से तेंदुआ खुले आम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आराम से घूम रहा है और वन विभाग चैन की नींद सो रहा है। फिलहाल लोगों ने उच्च अधिकारियों से तुरंत वन विभाग को सक्रिय करने की अपील की है।

वही दूसरी ओर वन विभाग द्वारा लोगों को सावधान रहने की अपील की जा रही है। वन विभाग द्वारा लोगों को सावधान करने के लिए शहर में पोस्टर भी लगाए गए हैं। वहीं वन अधिकारी मोहन सिंह व सुमंत कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। तेंदुआ कहीं दिखाई नहीं दे रहा है । इससे पहले पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 2 में यह खूंखार तेंदुआ नजर आया था एक सप्ताह बाद भी वन विभाग तेंदुए की परछाई तक को नहीं ढूंढ पाया है।

animal image

लगभग एक सप्ताह बाद वन विभाग ने मोबाइल नंबर सांझा किए हैं कि अगर कहीं भी तेंदुआ दिखाई देता है तो इन नंबरों पर तुरंत सूचना दें। 9816123129, 9816700928। उधर डीएफओ पांवटा ऐश्वर्य राज ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग सावधान रहें व तेंदुआ दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *