Crime/ Accident

पांवटा साहिब में कथित गोवंश को काटे जाने पर हिंदू संगठन उग्र…क्षेत्र में तनाव

पुलिस की अपील संयम से काम ले लोग कानून कर रहा अपना काम…

Ashoka Times…

animal image

पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में कथित गोवंश के बछड़े को काटे जाने पर हिंदू संगठन उग्र हो गए हैं जिसके बाद पूरूवाला थाने के बाहर हिंदू संगठनों ने नारेबाजी भी की है।

वही इस बारे में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रखंड सुरक्षा प्रमुख पांवटा साहिब ने बताया कि गिरी में क्रेशर के पास एक कथित गोवंश बछड़े की हत्या की गई है जिसकी जानकारी मिलते ही थाना पुरूवाला के बाहर हिंदू संगठनों के यूवा पहुंचे लेकिन संवेदनशीलता को देखते हुए पुरूवाला थाना से आरोपी व्यक्ति को पांवटा थाना पहुंचा दिया गया है।

animal image

बताया जा रहा है कि जिन आरोपियों ने गोवंश के बछड़े की हत्या की है उन्हें पकड़कर बेहद संयम के साथ कुछ लोग पुरूवाला थाना लेकर आए थे। गनीमत यह रही कि उग्र होकर लोगों ने अपनी सीमाओं को नहीं तोड़ा।

फिलहाल सभी हिंदू संगठन इकट्ठा होकर पांवटा थाना की ओर रुख कर रहे हैं और वहां पता किया जाएगा किन धाराओं के तहत आरोपियों पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है उन्होंने कहा कि इस तरह की कथित गोवंश हत्या करने पर सख्त से सख्त कानून लागू करना चाहिए पुलिस को भी बिना किसी दबाव के निष्पक्ष होकर ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले माजरा में भी इस तरह की एक कट्टे की हत्या कर दी गई थी। हालांकि वहां पर पहले गोवंश की हत्या की अफवाह फैल गई थी जिसके कारण माहौल और अधिक तनावपूर्ण बन गया था वहां पर भी काफी हंगामा और आगजनी भी हुई थी .

बता देंगे इस वक्त कावड़ यात्रा चली हुई है हालात बेहद संवेदनशील है पुलिस को भी बेहद सतर्क होकर काम करना होगा वरना जरा सी चिंगारी बड़ी याद में तब्दील हो सकती है।

बता दें कि इस तरह के मामले बेहद संवेदनशील होते हैं पुलिस अधिकारियों ने भी सभी हिंदू संगठनों से अपील करते हुए कहा है कि वह संयम रखें कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी प्रयासरत हैं ऐसे में किसी भी तरह का उग्र प्रदर्शन जांच में बाधा डाल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *