24.5 C
New York
Thursday, September 4, 2025

Buy now

*पांवटा साहिब में ऐसे हो रही स्मैक बेचने की नई शुरुआत…पढ़े कैसे…*

animal image

Ashoka Times.. 4 सितंबर 2025

जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये गठित की गई टीमों में से द्वारा एक टीम गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये सतीवाला बहराल मौजूद थी । तो समय करीब 11.55 बजे रात गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि अबदुल्ला पुत्र युसुफ अली निवासी भगवानपुर, पांवटा साहिब काफी समय से चिट्टा/स्मैक बेचने का धंधा कर रहा है जो आज चिट्टा/स्मैक लेकर हथनीकुण्ड हरियाणा की तरफ से पांवटा साहिब की और आ रहा है तथा इस समय लाल ढांग के पास ट्रक से उतरकर बहराल की तरफ पैदल आ रहा है तथा उसका हुलिया भी बतलाया कि यदि इसी समय अबदुल्ला उपरोक्त को रोककर उसके हाथ में उठाये कैरी बैग को चैक किया जाए तो इसके कब्जा से भारी मात्रा मे मादक पदार्थ चिट्टा/ समैक बरामद हो सकती है। सूचना बिल्कुल विश्वसनीय थी जिस पर पुलिस टीम में तुरन्त कार्यवाही करते हुए उपरोक्त बतलाये गये व्यक्ति को रोक कर उसके कब्जा से तलाशी के दौरान कैरी बैग के अन्दर एक खाकी रंग की टैप से लिपटा हुआ पाऊच ब्रामद किया गया, जिसकी टैप को निकालकर चैक किया गया तो उसके अन्दर एक पारदर्शी प्लास्टिक पाऊच ब्रामद हुआ जिसको खोलकर चैक किया गया तो उसके अन्दर हल्के गुलाबी रंग का चुर्णनुमा पदार्थ ब्रामद हुआ जिसे मौका पर NDD किट में दर्शाई गई विधि द्वारा चैक किया गया तो ब्रामद पदार्थ चिट्टा/ स्मैक होना पाया गया है।

जिसका कुल वजन 16 ग्राम  है। जिस आधार पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND&PS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दौराने अन्वेषण आरोपी अबदुल्ला उपरोक्त  को अभियोग में गिरफ्तार करके इसका माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

वहीं दूसरे मामले में जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये गठित की गई टीमों में से एक अन्य टीम भी गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये दिनांक 01-09-2025 को भुपपुर गाँव मौजूद थी तो समय करीब 10.20  बजे रात गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जिनके नाम आज़ाद व मोहम्मद बिलाल है, काफी समय से चिट्टा/ समैक बेचने का धंधा कर रहे है तथा आज भी भुपपुर गाँव में नजद निर्माधीन फ्लाईओवर के पास  चिट्टा/स्मैक बेचने का धन्धा कर रहे है यदि इसी समय इनकी तलाशी ली जाए तो इनके कब्जा से भारी मात्रा मे मादक पदार्थ चिट्टा/ स्मैक बरामद हो सकता है । सूचना विश्वसनीय थी जिस पर टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए भुपपूर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास पंहुची जहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे प्राप्त गुप्त सूचना के अनुसार कपडे पहने हुए दो व्यक्ति मिले। जिन्होंने पूछने पर अपने -2 नाम आजाद पुत्र असमद अली निवासी गाँव कुल्हाल, डा0 घर कुल्हाल, तह0 विकासनगर, जिला देहरादून उतराखण्ड व दूसरे ने  मोहम्मद बिलाल पुत्र जुमशेद अली निवासी मुख्य मार्ग कुल्हाल, तह0 विकासनगर, जिला देहरादून उतराखण्ड बतलाये । जिन दोनों की  नियमानुसार तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी उनके कब्जा से बैग/पर्स के अन्दर एक पारदर्शी पॉलोथिन पॉउच ब्रामद हुआ जिसको खोलकर चैक किया गया तो इसके अन्दर हल्के भुरे रंग का डली व चुर्ण के रूप में पदार्थ ब्रामद हुआ जिसे NDD किट में दर्शाई गई विधि द्वारा चैक किया गया तो ब्रामदा पदार्थ मादक पदार्थ चिट्टा/ समैक पाया गया। वजन करने पर उपरोक्त ब्रामदा चिट्टा / स्मैक  10.65 ग्राम पाई गई। आरोपीयों उपरोक्त द्वारा इस तरह मादक पदार्थ चिट्टा/समैक को अपने कब्जा में रखना ND&PS Act के अपराध की श्रेणी में आना पाया गया जिस पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। दौराने अन्वेषण आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत से दिनाँक 05.09.2025 तक का पुलिस हिरासत रिमाँड़ प्राप्त किया गया है।  अभियोग में अन्वेषण जारी है।

हालांकि पांवटा पुलिस की कार्रवाई बेहद सराहनीय है लेकिन अब भी स्मैक बेचने वाले बड़े माफिया पुलिस के हत्ते नहीं चढ़ पा रहे हैं। बल्कि उनके पेडलर और कमीशन पर काम करने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। उम्मीद की जाती है कि जिस तरह से सरकार और पुलिस लगातार नशा माफिया की धर पकड़ कर रही है जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles