पांवटा साहिब में एलईडी वैन के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक- गुंजीत चीमा
एलईडी वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना

Ashoka time’s…28 May 24
सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश की ओर से पांवटा साहिब पहुंची मतदाता जागरूकता एलईडी वैन को आज सुबह एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब से झंडी दिखाकर रवाना किया।
गुंजीत चीमा ने बताया कि इस मतदाता जागरूकता एलइडी वैन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए संदेश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह एलईडी वाहन पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाएगी। इस एलईडी वाहन के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि वह अपने विवेक से आने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
कल लगने वाला पावर कट कैंसिल…बेहद गर्मी के कारण बदला फैसला
पांवटा साहिब…अगर ये हादसा दिन में होता तो चली जाती कईं बेशकिमती जानें…
तपती गर्मी में कल रहेगा पावर कट…
सैंकड़ों घरों में घुसा अवैध डंपिंग का धुआं…AC. दफ्तर में आराम फरमा रहे पॉल्यूशन अधिकारी…WATCH VIDEO