22.8 C
New York
Wednesday, August 6, 2025

Buy now

पांवटा साहिब में उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित…

Ashoka time’s…4 april 25 

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज पाँवटा साहिब के मण्डलाधिकारी (ना0) कार्यालय में विकास कार्यों से सम्बंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।  

उपायुक्त ने बैठक के दौरान उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ उप-मण्डल पांवटा साहिब में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों बारे विस्तृत चर्चा की।

उपायुक्त ने अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर विकास कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के पूर्ण होने पर क्षेत्रवासी इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने एनएच 707 पर चल रहे कार्य में भी तेज़ी लाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने उप-मण्डल के राजस्व कार्यों तकसीम, निशानदेही, इंतकालात, राजस्व प्रविष्टियों में संशोधन व अवैध कब्जों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बैठक में मौजूद बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी को सरकार द्वारा उनके विभाग से सम्बंधित चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी बाँटने के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, डीएफओ एश्वर्य राज, अधिशासी अभियंता दलीप तोमर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, बीडीओ विकास बंसल, तहसील कल्याण अधिकारी सुमन शर्मा, सीडीपीओ गीता सिंगटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles