
Ashoka Times….9 july 2024

पांवटा साहिब के पल्होड़ी में वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर खैर की लकड़ी को बरामद किया गया है।
मामले में पल्होड़ी निवासी सितार के खिलाफ विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बता दे कि यह अवैध लक्कड़ सितार के घर से बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने पल्होड़ी में एक रिहायशी मकान में दबिश दी। इस दौरान यहाँ से अवैध खैर की लकड़ी बरामद की गई। जब जाँच हुई तो पता चला कि यह लकड़ी वन क्षेत्र घराटवाली से काटी गई थी। जिसके बाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी को कब्जे में ले लिया।
वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई में लाई जा रही है जो भी करवाई बनती है वह की जाएगी।
प्राइवेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने हरदेव…महासचिव की जिम्मेदारी पांवटा के सतीश को…
डेंगू के बढ़ते मामलों पर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित*
15 जुलाई तक होगा फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की व धान की फसलों का बीमा
गिरने की कगार पर किसान भवन…जर्जर हालत में ठहरने के लिए किया जा रहा प्रचार….