Ashoka Times….31 जुलाई 2025
पांवटा साहिब के बातामंडी और बाजार में दो अलग-अलग मामलों के दौरान पुलिस ने बड़ी कामयाबी के साथ अफीम और चिट्टे के आरोपियों की गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 31.07.2025 को पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने गश्त व मादक पदार्थ का अवैध धन्धा करने वालों की सूचनाएं एकत्र करने के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुल्तान पुत्र याहिया खान निवासी गांव रामपुर भारापुर, डा0 धौलाकुआं, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर हि0प्र0 आजकल नशा के अवैध धन्धा में संलिप्त है, यदि उसे पकड़ कर चैक किया जाये तो उसके पास से भारी मात्रा में चिट्टा/स्मैक आदि प्राप्त हो सकता है। सूचना विश्वसनीय होने की सूरत में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकाम पुरुवाला में सुल्तान उपरोक्त के कब्जा से 18 ग्राम स्मैक मादक पदार्थ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर पुलिस थाना माजरा में ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में तफतीश के दौरान आरोपी सुल्तान उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसका आईन्दा कल दिनाँक 01.08.2025 को पुलिस हिरासत रिमाँड़ प्राप्त किया जायेगा। अभियोग में आगामी तफतीश जारी है।
ये भी पढ़ें कैसे बनाता था
https://www.ashokatimes.live/सिरमौर-न्यूज़-के-कथित-एडि/
वही एक अन्य मामले में 31.07.2025 गश्त के दौरान गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि उमर पुत्र मोहम्मद अच्छर गांव व डा0- बातामण्डी, त0- पांवटा साहिब, जिला- सिरमौर हि0 प्र0 जिसने सलेटी रंग की लाईनदार कमीज तथा नीले रंग की जिंस की पेंट पहनी हुई है जो बातामण्डी पुल से घुतनपुर की ओर जाने वाली सड़क पर बारिश होने के कारण एक मकान के छज्जे के नीचे खड़ा है। जिसने अपने पास अफीम रखी हुई है तथा आने जाने वाले लोगों को अफीम बेचने की फिराक में है। यदि इसी समय इसकी तलाशी ली जाए तो इसके पास भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। सूचना एक दम विश्वसनीय थी। जिस आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और मुताबिक मुखबरी के अनुसार एक मकान के छज्जे के नीचे एक व्यक्ति खड़ा मिला जिसे पुलिस टीम ने काबू किया। जिसने पूछने पर अपना नाम उमर बताया दौराने तलाशी उमर के कब्जा से 74 ग्राम अफीम बरामद की गई। जिस पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब में आरोपी उमर उपरोक्त के विरुद्ध ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
इस प्रकार पिछले तीन दिनों में सिरमौर पुलिस द्वारा मादक पदार्था अधिनियम में 05 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं जिनमें 07 लोगों को दबोचा गया है। सिरमौर पुलिस का यह अभियान आइन्दा भी जारी है।