
पांवटा साहिब: बोलेरो की टक्कर से मासूम की दर्दनाक मौत
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल के तहत पुरुवाला थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के जिला चूरू, तहसील रतनगढ़ के गांव राजल देसर निवासी रामचंदर ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा दिव्यांशु (उम्र 5 वर्ष) सड़क पर खेल रहा था। इसी दौरान बोलेरो (नंबर HP 17J 4111) पांवटा की ओर से आई और बच्चे को टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल मासूम को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।