News

पांवटा साहिब टोका नगला में पहुंचा हाथियों का झुंड…

बच्चों का स्कूल जाना बाहर निकलना हुआ बंद…

animal image

Ashoka Times…

पांवटा साहिब के टोका नगला में हाथियों का एक झुंड पहुंचा है जिसमें 7 से 10 हाथी मौजूद है जंगलों में इन हाथियों का घूमते एक वीडियो भी सामने आया है।

वही तो का नगला के ग्रामीणों सरवर अली, साजिद खान, रमेश कुमार, जहीर आदि ने बताया कि टोका नगला गांव के साथ लगते जंगलों में हाथियों का एक बड़ा झुंड घूम रहा है जिसके कारण बच्चों का स्कूल जाना और घर से बाहर निकलना बंद हो गया है रात के समय पूरे गांव के लोग दहशत में दिन गुजार रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारी स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से गुजारिश है कि वह इस झुंड को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाएं ताकि गांव के लोग चैन की सांस ले पाए।

animal image

वही इस बारे में d.f.o. कुणाल अंग्रीश ने कहा कि जिस तरह जंगलों और उनमें वन्य प्राणियों की जान की हिफाजत हमारा कर्तव्य है उसी तरह ग्रामीणों के हिफाजत की जिम्मेदारी भी हमारी है हम ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

धनतेरस का सही समय जानिए…आपके खरीदारी पर पड़ता है असर… 

मां के साथ 9 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट…पूरे इलाके में डर का माहौल 

मैं वचन देता हूं अगले पांच वर्ष बिना रुके बिना थके आपकी सेवा करता रहुंगा….बिंदल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *