BusinessNews

पांवटा साहिब…जमीनी विवाद, महिलाओं पर भी नहीं आई दया…मारपीट की वीडियो वायरल… WATCH VIDEO

Ashoka Times….19 January 2025

animal image

पांवटा साहिब के मतरालियों में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में आपसी झड़प हो गई,  रविवार को सुबह दो पक्षों में जमीन को लेकर लड़ाई हो गई ।

इस‌दौरान एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिलाओं की चीख-पुकार को सुन कर किसी का भी मन विचलित हो सकता है। महिलाएं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लड़ाई के बीच चीखती दिखाई दे रही है।

 

animal image

पिडित पक्ष का कहना है कि मंजीत सैनी उसके परिवार में उसके साथियों ने महिलाओं बच्चों में पर लाठियो राड व तेजधार हथियारों से हमला किया । पीड़ित परिवार ने आरोपी मनजीत सैनी उसके साथियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है ।

वही दूसरी ओर मनजीत सैनी ने बताया कि उनके खेतों के पास कुछ लोग रहते है जिन्होंने उसने आग्रह किया था कि हमारे पास घोड़े है उनको बांधने के लिए हमारे पास जगह नहीं है, उन्होंने मनजीत सैनी और उनके परिवार से घोड़े बांधने के लिए जमीन देने की मदद मांगी थी, और सैनी परिवार ने अस्थाई रूप से जमीन घोड़ों के बांधने के लिए दी थी ।परिवार का कहना है कि अब उन लोगों द्वारा उस जमीन पर स्थाई कब्जा किया जा रहा था, जिसका हमने विरोध किया और पंचायत बुला कर मामले को सुलझाना चाहा, लेकिन कब्जा धारियों ने पंचायत के सामने ही सैनी परिवार पर हमला कर दिया उन्होने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामले में क्रास एफआईआर दर्ज कर ली गई है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *