20.4 C
New York
Friday, August 1, 2025

Buy now

पांवटा साहिब के मनवीन और अविनाश ने छुई आसमान की ऊंचाइयां…दोनों बने सेना में लेफ्टिनेंट…

Ashoka Times…9 March 2025

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब का नाम देश भर में रोशन करने वाले मनवीन कौर और अविनाश चौहान सेना में लेफ्टिनेंट बन कर निकले हैं।

पांवटा साहिब के गांव सूरजपुर निवासी भूपेंद्र सिंह सैणी की पुत्री मनवीन शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय सेना में शामिल हुई। मनवीन शनिवार को बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी से पासआउट हुई है। वह महिला दिवस के अवसर पर भारतीय सेना में शामिल हुई है। मनवीन ने अपनी स्कूली शिक्षा पांवटा साहिब के द स्कॉलर होम स्कूल से की और इंजीनियरिंग थापर इंजीनियरिंग कालेज पटियाला से की है। कालेज से ही उन्हें हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी में लाखों रुपए की नौकरी मिल गई थी, परंतु उसका सपना भारतीय सेना में नौकरी कर देश की सेवा करना था जिसके लिए उसने अंतरराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी छोड़कर दिन-रात मेहनत की तथा भारतीय सेना में आज शामिल हुई। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने कॉर्पोरेट सेक्टर की आरामदायक नौकरी छोड़ने का फैसला किया और सेना में शामिल होने की तैयारी शुरू की। उनकी मेहनत रंग लाई । उनकी परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2023 में हुआ था। उनका मेरिट सूची में नाम था। आज उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ देश भर में पांवटा साहिब का नाम भी रोशन किया है।

वहीं दूसरी और अविनाश चौहान भी सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। वह केहर सिंह चौहान के पुत्र है। 24 जनवरी 2024 को मैरिट लिस्ट में उनका नाम घोषित हुआ। उन्हें 2024 अप्रैल से 49 हफ्तों के प्रशिक्षण के लिए ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई भेजा गया था। अविनाश ने अपने कठिन ट्रेनिंग सफलतापूर्वक हासिल की।

अविनाश ने गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वर्ष 2020 में डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ से बी.एस.सी(नॉन मेडिकल) की पढ़ाई की। इसके बाद 2023 में हिमाचल प्रदेश शिमला से पर्यावरण विज्ञान में एम.एस.सी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 5 दिवसीय एसएसबी इंटरव्यू को सफलतापूर्वक पास करने के बाद उनका चयन हुआ है। अब आंज भोज क्षेत्र के सभी लोग उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles