News

पांवटा साहिब के नामी गिरामी परिवार पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज…

पढ़िए कैसे षड़यंत्र और फर्जी साइन कर बटोरी मोटी रकम…

animal image

Ashoka Times…5 फरवरी

पांवटा साहिब माजरा के नामी-गिरामी गोयल परिवार पर पुलिस ने धारा 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि उनके जाली हस्ताक्षर कर एक डीड बनाई गई जिसके तहत सारा मुनाफा आरोपियों ने हड़प लिया

शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार गोयल पुत्र वेद प्रकाश गोयल निवासी गाँव व डाकघर माजरा तहसील पावँटा साहिब उम्र 62 वर्ष ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद माजरा के विजेश गोयल, नीरज गोयल सहित आधा दर्जन परिवार के सदस्यों पर 420, 120B IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।

animal image

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने विजेश गोयल, नीरज गोयल ने मिलकर बाता मंडी में जमीन खरीदी जिसका खाता *खतोनी नंबर 410/361 Khasra No. 439, 440, 441, 442, 444, के मालिक है जो उपरोक्त जमीन पर इन्होने एक M/S AVN RESORT बनाया* है शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार गोयल दिल्ली में रहता है तथा विजेश गोयल तथा नीरज गोयल M/S AVN RESORT की देख रेख व लेन देन करते थे । *विजेश गोयल नीरज गोयल, नीरज गुप्ता, अनिल कुमार सरीन, विजय गुप्ता, रजनी गुप्ता, और निखिल सरीन ने मिलकर षडयन्त्र* के तहत मिलकर एक Partnership Deed तैयार की है जिसमें शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार गोयल के जाली हस्ताक्षर किए है व Partnership Deed तैयार करने के बाद M/S AVN RESORT से प्राप्त सारा मुनाफा इन्होने खुद लिया है ।

वही इस पूरे मामले को लेकर DSP रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज किया है जिसमें अभियोग 420, 120B IPC के तहत मामला दर्ज किया है इस मामले की जांच ASI मानदास अनवेषणकर्ता थाना पावंटा साहिब द्वारा आमल में लाई जा रही है ।

चंडीगढ़ के होटल में हिमाचली युवती के साथ किया दुष्कर्म.. आरोपी गिरफ्तार 

लूणा में सीमेंट के पुल पर भारी भरकम चट्टान गिरने से टूटा 29 पंचायतों का संपर्क…

बेटे ने ही बेच दिया मां का हार, पुलिस से लगाई सख्त कार्रवाई की गुहार…

दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी…बुजुर्ग महिला की मौत अन्य चार घायल

27 वर्षीय नीलम नेगी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची शिमला…

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *